लाहौर। PAK vs NZ: फखर जमां की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 103 दिन के बाद वनडे क्रिकेट में जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहला वनडे मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट के अंतर से जीता। पाकिस्तान ने 103 दिन बाद कोई वनडे मैच खेला था और उसमें जीत हासिल करने में भी सफल रही। पिछला वनडे पाकिस्तान ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। पाकिस्तान की ये 500 वनडे जीत है।
A few late hiccups, but Pakistan chase down the target to go 1-0 up in the series 👌#PAKvNZ | 📝 https://t.co/Np00bwjuwx pic.twitter.com/nTCOMiZNm2
— ICC (@ICC) April 27, 2023
5 मैचों की सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त
रावलपिंडी में जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम ने PAK vs NZ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने डैरेल मिचेल के शतक और विल यंग के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट पर 288 रन बनाए। मिचेल ने 115 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 113 रन ठोके। वहीं यंग ने 78 गेंदों में 86 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
Fakhar Zaman brings up a brilliant hundred, his ninth in ODIs 🙌#PAKvNZ | 📝 https://t.co/Np00bwjuwx pic.twitter.com/Mz91UK9G72
— ICC (@ICC) April 27, 2023
पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने दी दमदार शुरुआत
यंग और मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से और कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ को 2-2 सफलता मिली। जबकि शादाब खान ने एक विकेट लिया। 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद दमदार रही। PAK vs NZ इस मैच में फखर और इमाम उल हक के बीच 124 रन की साझेदारी हुई। इमाम ने 60 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज इमाम के पवेलियन लौटने के बाद बाबर आजम ने 49 रन बनाकर फखर का साथ दिया। बाबर के रूप में पाकिस्तान को 214 रन पर दूसरा झटका लगा। हालांकि शान मसूद का बल्ला फ्लॉप रहा। वो महज 1 रन ही बना पाए। टीम को जीत की दहलीज तक लाकर फखर भी 117 रन बनाकर 42.2 ओवर में पवेलियन लौट गए।
5️⃣0️⃣0️⃣ ODI wins recorded 🇵🇰💚#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/hdDZp2NhDc
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 27, 2023
रिजवान की शानदार पारी की बदौलत मिली 500वीं जीत
255 रन पर पाकिस्तान के 4 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान ने जिम्मेदारी संभाली। हालांकि इस बीच आगा सलमान भी आउट हो गए, मगर रिजवान एक छोर पर डटे रहे और PAK vs NZ मैच में टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। रिजवान ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। वन डे क्रिकेट में ये पाकिस्तान की 500वीं जीत है। पाकिस्तान ऐसा करने वाला तीसरा देश है। पाकिस्तान इस मुकाम तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज टीम है। उसने 949 वनडे में अपनी 500वीं जीत दर्ज की है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 811 मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी।