PAK vs AUS: Shadab Khan ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

0
527
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2021 (T 20 world cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। आखिरी के ओवरों में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोयनिस की तूफानी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने फाइनल का टिकट कटाया। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज Shadab Khan ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाया और चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके। हालांकि, शादाब अपने इस प्रदर्शन के बूते एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लिया है।

ATP Finals 2021: जोकोविच के पास फैडरर की बराबरी का मौका, जानिए टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ

 शादाब ने अब तक सबसे बेस्ट स्पैल फेंका 

Shadab Khan ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का अबतक का सबसे बेस्ट स्पैल फेंका। शादाब ने अपने चार ओवर में महज 26 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। शादाब ने डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। शादाब के इस स्पैल की बदौलत ही 96 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और मैथ्यू वेड के बीच हुई 81 रनों की तूफानी साझेदारी ने पाकिस्तान से जीत छीन ली। स्टोयनिस 31 गेंदों में 40 और वेड महज 17 गेंदों में 41 रन ठोककर टीम की जीत के नायक रहे। टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर ने भी 30 गेंदों में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

भारत में होगी पहली World Yoga Championship, जून 2022 में आयोजन

मैथ्यू वेड की तूफानी पारी 

PAK vs AUS के बीच खेले गए इस मैच के आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी, लेकिन मैथ्यू वेड ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में ही तीन लगातार छक्के जड़कर मैच को समाप्त कर दिया। इसी ओवर में हसन अली ने वेड का कैच भी टपकाया, जो आखिरी में निर्णायक साबित हुआ। इससे पहले पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 67 और फखर जमां की 55 रनों की आतिशी पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here