Home Cricket PAK vs AUS: Babar Azam ने ध्वस्त किया विराट कोहली का ये...

PAK vs AUS: Babar Azam ने ध्वस्त किया विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली। Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच खेला गया। इस मैच में  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। Babar Azam से पहले विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। विराट ने 68 पारियों में 2500 रन का आंकड़ा छुआ था। बाबर आजम ने ये कारनामा 62 पारियों में कर दिखाया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच हैं। उन्होंने 78 पारियों में ये कारनामा किया।

PAK vs AUS: Shadab Khan ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Babar Azam ने इस विश्वकप में बनाए 303 रन

Babar Azam ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 39 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके ठोके। आउट होने से पहले उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करी। बाबर को एडम जाम्पा ने आउट किया। बाबर आजम ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में 303 रन बनाए। उन्होंने 6 पारियों में 60.60 की औसत से ये रन बनाए। इस दौरान बाबर का स्ट्राइक रेट 126.65 का रहा।

ATP Finals 2021: जोकोविच के पास फैडरर की बराबरी का मौका, जानिए टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ

टूट गया पाकिस्तान के दूसरा विश्वकप जीतने का सपना 

PAK vs AUS के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। 177 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से  मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद 40 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 41 रन बनाए। इसी के साथ पाकिस्तान का दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version