Home Cricket T20 World Cup के बाद इस तारीख को भारत के दौरे पर...

T20 World Cup के बाद इस तारीख को भारत के दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड

0

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए नवंबर का महीना क्रिकेट के रोमांच से भरपूर रहने वाला है। इस महीने भी क्रिकेट का फीवर अपने चरम पर होगा। इसी महीने में क्रिकेट जगत को पुरुष T20 World Cup 2021 का विजेता मिल जाएगा।  गौरतलब है कि 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

AIBA Men’s World Boxing Championship: भारतीय बॉक्सर आकाश और नरेंदर मे़डल से एक जीत दूर

भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल

यूएई में चल रहे T20 World Cup में भारत अपने दो मैच हार चुका है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त दी थी, वहीं रविवार को हुए दूसरे मैच में विराट बिग्रेड  को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब नवंबर महीने में भारत को सुपर-12 के बचे हुए तीन मुकाबले खेलने हैं।

T20 World Cup: इंग्लैंड और श्रीलंका में भिडंत आज, जीता तो सेमीफाइनल में पहुंचेगा इंग्लैंड

T20 World Cup में भारत अभी ये मैच होंगे 

T20 World Cup में 3 नवंबर को भारत का मुकाबला अबुधाबी में अगानिस्तान से शाम 7.30 बजे होगा। इसके बाद भारत 5 नवंबर को शाम 7.30 बजे स्कॉटलैंड से दुबई में भिड़ेंगा। 8 नवंबर भारत और नामीबिया के बीच मैच शाम 7:30 बजे दुबई में खेला जाएगा।

एनेट कोंटावित ने जीता Transylvania Open का खिताब

भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आराम

T20 World Cup के बाद न्यूजीलैंड और भारत के खिलाड़ियों को विश्राम करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि 14 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के ठीक तीन दिन बाद भारत कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरान तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का फैसला तो इसी महीने हो जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी नवंबर में ही संपन्न हो जाएगा।

न्यूजीलैंड का भारत दौरे पर यह रहेगा शेड्यूल 

17 नवंबर- पहला टी20, शाम 7:30 बजे, जयपुर

19 नवंबर- दूसरा टी20, शाम 7:30 बजे, रांची

21 नवंबर- तीसरा टी20, शाम 7:30 बजे, कोलकाता

25-29 नवंबर- पहला टेस्ट मैच, सुबह 10:00 बजे, कानपुर

3-7 दिसंबर- दूसरा टेस्ट मैच, सुबह 10:00 बजे, मुंबई

टेस्ट क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड का मैच WTC में हुआ 

टेस्ट क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी भिड़ंत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हुई थी. साउथम्पटन में हुए उस फाइनल मुकाबले में भारत को आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया कीवियों को टी20 और टेस्ट सीरीज में मात देकर टेस्ट चैम्पियनशिप और टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version