Home Cricket IND vs ENG: क्या Joe Root तोड़ेंगे इंग्लैंड के ये रिकॉर्ड?

IND vs ENG: क्या Joe Root तोड़ेंगे इंग्लैंड के ये रिकॉर्ड?

0
Nasir Hussain claims joe root will break all record for england latest sports news in hindi

नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान joe root अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। रूट द्वारा पहली पारी में बनाए गए दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को शिकस्त दी। रूट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दावा किया है कि joe root इंग्लैंड के लिए सभी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

India vs England: Yuzvendra Chahal को टेस्ट टीम में शामिल करने की सलाह

joe root इंग्लैंड का सर्वकालिक खिलाड़ी 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि मौजूदा कप्तान जो रूट स्पिन का सामना करने वाले संभवत: देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हुसैन ने अपने कॉलम में लिखा, ‘यह तय है कि रूट  इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में से एक है। वह संभवत: सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा। हुसैन ने लिखा है कि रूट सर एलिस्टेयर कुक के 161 टेस्ट मैचों को पार कर सकता है। साथ ही उनके रनों की संख्या को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने लिखा, ‘ रूट अभी फॉर्म में है। इंग्लैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की सूची में कुक, ग्राहम गूच और केविन पीटरसन के साथ joe root भी जरूर होंगे।’

Australian Open 2021: मेंस डबल्स के पहले दौर में भारत की हार

IPL: BCCI से टाइटल स्पाॅन्सर का करार समाप्त करेगा VIVO!!

इंग्लैंड के प्रदर्शन में लगातार सुधार

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि  joe root स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, वह जिस तरह स्वीप करता है वह देखने में शानदार लगता है। भारत के खिलाफ उसी की जमीं पर joe root का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। विदेशी जमीन पर इंग्लैंड की यह जीत अच्छी रही। इंग्लैंड के प्रदर्शन में लगातार सुधार आ रहा है। अभी इंग्लैंड की टीम ने विदेशी धरती पर लगातार 6 टेस्ट मैच जीते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version