Home Cricket India vs England: Yuzvendra Chahal को टेस्ट टीम में शामिल करने की...

India vs England: Yuzvendra Chahal को टेस्ट टीम में शामिल करने की सलाह

0
IND vs ENG Aakash Chopra wants India should add Yuzvendra Chahal in Playing XI latest sports news in Hindi

India vs England: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने की Yuzvendra Chahal की वकालत

नई दिल्ली। India vs England के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम को इस टेस्ट मैचों की सीरीज में मजबूत करने के लिए पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने ने अपनी सलाह दी है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर Yuzvendra Chahal को शामिल करने की सलाह दी है।

Australian Open 2021: मेंस डबल्स के पहले दौर में भारत की हार

चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि India vs England के बीच होने वाले  दूसरे टेस्ट के लिए Yuzvendra Chahal उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन बायो-बबल को देखते हुए उनको तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए। तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा। चोपड़ा ने कहा कि युजवेंद्र चहल ने अभी तक देश के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है।

विकेट निकाल सकते हैं Yuzvendra Chahal

आकाश चोपड़ा का मानना है कि वे ऐसे स्पिनर हैं, जो विकेट निकाल सकते हैं और किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। यदि चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो इसका फायदा जरूर मिलेगा।

Australian Open 2021: सोफिया केनिन दूसरे दौर में, विक्टोरिया अजारेंका बाहर

एक नजर चहल के रिकॉर्ड पर

भारत के स्पिनर Yuzvendra Chahal ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के कुल 31 मैच खेले हैं। जिनकी 48 पारियों में 84 विकेट लेने में सफल रहे हैं। साथ ही 2 बार वें फाइव विकेट हॉल भी प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन 2018 से उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है। इसके बावजूद उनके पास वो तमाम वेरिएशन हैं, जिनसे सामने वाले बल्लेबाज को संकट में डाल सकते हैं।

Australian Open 2021: धमाकेदार जीत के साथ अगले दौर में नडाल-एश बार्टी

यादव भी हो सकते हैं शामिल

India vs England के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मजबूत करने के लिए कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि हर कोई चाहता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version