Mithali Raj ने बनाया रिकॉर्ड: वन-डे में इतने रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

0
870
Mithali Raj becomes First Woman Cricketer To Score 7,000 Runs In ODI Latest sports
Advertisement

Mithali Raj सबसे ज्यादा वन-डे इंटरनेशनल खेलने वाली महिला खिलाड़ी भी हैै

नई दिल्ली। लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे वन-डे के दौरान Mithali Raj ने एक नया कीर्तिमान बना दिया। भारतीय कप्तान Mithali अब एकदिवसीय क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

India vs England: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

दूसरे अर्धशतक से चूकीं Mithali Raj 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की वन-डे सीरीज के पहले मैच में Mithali Raj ने अर्ध शतक ठोका था। दूसरे मैच में बल्लेबाजी करने का अवसल नहीं मिल पाया। वहीं तीसरे वन-डे में 50 गेंद में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। जबकि चौथे मुकाबले में अच्छी लय में नजर आ रहीं थी, लेकिन 71 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गईं। और सीरीज का दूसरा अर्धशतक बनाने से चूक गई।

India vs England 2nd T20: सीरीज बराबर करने के लिए ये है इंडिया का प्लान

सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं मिताली 

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रही इस सीरीज में फिलहाल साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे चल रही है। 38 वर्षीय Mithali Raj पहले से ही सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थीं।

ओलंपिक क्वालीफाइंग Swimming स्पर्धा की मेजबानी करेगा भारत !!!

312वें इंटरनेशनल मैच में किया धमाल

Mithali Raj ने भारत की और से जून 1999 में वन-डे के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन, वन-डे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 इंटरनेशनल में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और 8 शतक ठोके हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक वन-डे में आए। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।

चार्लोट एडवर्ड्स के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम हैं, जिन्होंने 10,273 रन बनाए। 2016 में अपने 20 साल लंबे करियर से सन्यास लेने वाली इस पूर्व महिला क्रिकेटर ने 191 वन-डे में 5,992, 23 टेस्ट में 1,676 रन और 95 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,605 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here