Home Cricket India vs England 2nd T20: सीरीज बराबर करने के लिए ये है...

India vs England 2nd T20: सीरीज बराबर करने के लिए ये है इंडिया का प्लान

0
India vs England 2nd T20 IND Vs Eng Latest Cricket Score Rishabh pant virat Kohli Latest Sports

India vs England 2nd T20: 3 फास्ट बॉलर्स को खिला सकती है टीम इंडिया 

नई दिल्ली। 5 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच (India vs England 2nd T20) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतरी टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में 3 फास्ट बॉलर्स को खिला सकती है। हार्दिक पंड्या चौथे पेसर होंगे। इस मैच में कप्तान विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

ओलंपिक क्वालीफाइंग Swimming स्पर्धा की मेजबानी करेगा भारत !!!

कोहली 3 हजार रन के आंकड़े से महज 72 रन दूर 

भारतीय कप्तान विराट कोहली 3 हजार के आंकड़े से 72 रन दूर हैं। टी-20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली पहले क्रिकेटर होंगे। फिलहाल, उन्होंने 86 मैच में 49.62 की औसत से 2928 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

ISL 2021: मुंबई सिटी FC ने पहली बार जीता खिताब

India vs England 2nd T20: इन 4 युवा प्लेयर्स को डेब्यू का इंतजार 

सीरीज के लिए 4 युवा प्लेयर ईशान किशन, राहुल तेवतिया, सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इन्हें डेब्यू का इंतजार है। हालांकि पहले मैच में इनमें से किसी को मौका नहीं मिला था। दूसरे मुकाबले में भी इन्हें इंतजार ही करना पड़ सकता है।

Tennis : स्टेफानोस सितसिपास हारकर बाहर, मेदवेदेव अगले दौर में

कोहली के पास सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय बनने का मौका
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक कैच लेने के साथ ही सबसे ज्यादा कैच के मामले में दूसरे भारतीय बन जाएंगे हैं। फिलहाल, कोहली के नाम टी-20 में 42 कैच दर्ज हैं। वे इस मामले में सुरेश रैना (42 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। भारतीयों में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 57 कैच के साथ टॉप पर हैं।

तो ओवरऑल टॉप-10 कैचर में शामिल होंगे विराट 

कोहली 2 कैच लेने के साथ ही ओवरऑल टॉप-10 कैचर में शामिल होंगे। इस मामले में वे वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन (43 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। 9वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (44 कैच) हैं। ओवरऑल साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 65 कैच के साथ टॉप काबिज हैं।

अजय जडेजा ने खड़े किए गंभीर सवाल

पहले T20 मैच में रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आक्रोश जाहिर किया था और यहां तक कह दिया कि, अगर वो टीम में नहीं रहेंगे तो वो टीवी पर मैच भी नहीं देखेंगे। अब सहवाग के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी रोहित को टीम में नहीं रखे जाने पर कई सवाल उठाए। क्रिक बज के एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा को टीम में नहीं शामिल किए जाने के फैसले को अजय जडेजा ने गलत करार दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version