नई दिल्ली। एशिया कप के शुरु होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योकीं टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी KL Rahul टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। राहुल इस समय चोट से उबर रहे हैं, वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(NCA) के साथ बेंगलुरु में ही कुछ दिन और रहेंगे। एशिया कप के सुपर-4 चरण से पहले 4 सितंबर को उनके स्वास्थ की दोबारा जांच की जाएगी। इस बात की पुष्टि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए की।
Asia Cup 2023: भारत-पाक सहित सभी देशों की टीमों का ऐलान, यहां देखिए स्क्वॉड
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारे साथ KL Rahul का सप्ताह वास्तव में अच्छा रहा। उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, बहुत सारी चीजें कीं। वह उस मार्ग पर वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है जिसे हम लेना चाहते हैं। लेकिन, वह यात्रा के कैंडी चरण के लिए एशिया कप के पहले भाग के लिए अनुपलब्ध रहेगा। जब हम यात्रा करेंगे तो एनसीए अगले कुछ दिनों तक उसकी देखभाल करेगा।
WFI Elections: कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक बरकरार, सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा हस्तक्षेप
द्रविड ने कहा, “हम 4 सितंबर को पुनर्मूल्यांकन करेंगे और वहां से KL Rahul को लेंगे। लेकिन, संकेत अच्छे दिख रहे हैं और वह वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है। वह पहले दो मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेगा। बस आपको एक उदाहरण देने के लिए ऐसा प्रतीत होता है कि नंबर 4 और 5 स्थानों पर काफी चर्चा हुई है और ऐसा लगता है कि हमारे पास इस बात पर स्पष्टता नहीं है कि वहां कौन होगा, लेकिन बहुत ईमानदारी से कहूं तो, मैं आपको 18 या 19 महीने पहले बता सकता था कि वे दो या तीन उम्मीदवार कौन थे जिन्हें हम नंबर 4 और 5 के लिए देख रहे थे।”
Asia Cup 2023: श्रीलंका को लगा एक और झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
किसी भी नंबर पर खेलने में सक्षम है राहुल
टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक KL Rahul के एशिया कप में वापसी नहीं करने से ना सिर्फ विकेटकीपिंग के नजरिए से बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी भारत के लिए किसी एक खिलाड़ी को चुनना बेहद कठिन परीक्षा होगी। वे किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भारत के सबसे काबिल बल्लेबाज है। वैसे राहुल ने वन-डे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मध्यक्रम में खेले गए 18 मैचों में 53 की औसत और 100 के करीब स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए हैं। राहुल ने अब-तक खेले गए कुल 54 वन-डे मैचों में 45.14 की औसत से 1986 रन बनाए है। जिसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है।
Asia Cup 2023: बस एक दिन का इंतजार, कल होगा आगाज; यहां जानिए सबकुछ
रहुल की जगह कौन लेगा ईशान या सैमसन ?
एशिया कप में KL Rahul के शुरुआती दो मैचों में बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने तथा विकेटकीपिंग के लिए एक खिलाड़ी तलाश करना है। जिसके लिए दो खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, पहला ईशान किशन और दूसरा संजू सैमसन। BCCI द्वारा जारी की गई 18 सदस्यीय टीम में राहुल के अलावा ईशान किशन और सैमसन दोनो विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाते है। ईशान टीम के स्कॉड में शामिल है, वहीं, सैमसन को रिजर्व ट्रैव्लिंग के रूप में टीम से जोड़ा गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि, टीम के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी तथा विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा ? क्या सलेक्टर्स युवा खिलाड़ी ईशान किशन को मौका देंगे या फिर अनुभवी सैमसन इस जगह टीम में शामिल होंगे ? सभी सवालों के जवाब तो अब मैच के दिन ही संभव हो पाएंगे।