Kieron Pollard का बड़ा कीर्तिमान, अब रेस में दूर-दूर तक कोई नहीं

629
Advertisement

न्यूयॉर्क। Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर कायरन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह 700 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। पोलार्ड इन दिनों अमेरिका में आयोजित मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में एमआई न्यूयॉर्क की टीम का हिस्सा हैं। 24 जून को एमएलसी 2025 के 14वें मुकाबले में न्यूयॉर्क की टीम का सामना सैन फ्रेंसिस्को यूनिकॉर्न से हुआ। इस सीजन न्यूयॉर्क की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं।

पोलार्ड के नाम है सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड Kieron Pollard के नाम है। इसके बाद लिस्ट में वेस्टइंडीज के ही ड्वेन ब्रावो का नाम है। ब्रावो ने अपने करियर में 582 टी-20 मैच खेले। वहीं तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में 557 मैच के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक मौजूद हैं। इसके बाद चौथे और पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के प्लेयर्स का नाम है। आंद्रे रसेल 556 मैचों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। सुनील नरेन जिन्होंने अब तक 551 टी-20 मुकाबले खेले हैं वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

टी-20 में पोलार्ड का स्ट्राइक रेट है 150 से ऊपर

पोलार्ड ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 31.34 के औसत से 13634 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 150.41 का है। पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में 1 शतक और 61 अर्धशतक जड़े हैं। मेजर लीग क्रिकेट के जारी सीजन में Kieron Pollard का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। इस सीजन अब तक खेले गए 5 मैचों की 4 पारियों में पोलार्ड ने 32.33 के औसत से 97 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.19 का रहा है। हालांकि इस सीजन वह गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। उनकी टीम की बात करें तो एमआई न्यूयॉर्क इस सीजन अब तक 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिली है।

IND vs ENG: आज फैसले का दिन, भारतीय गेंदबाजों पर दारोमदार; अंग्रेजों पर भारी पड़ेगा ‘बैजबॉल’!

टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

कायरन पोलार्ड: 700 मैच

ड्वेन ब्रावो: 582 मैच

शोएब मलिक: 557 मैच

आंद्रे रसेल: 556 मैच

सुनील नरेन: 551 मैच

Share this…