Rishabh Pant को अंपायर से तनातनी पड़ी भारी, आईसीसी ने दी ये सजा

331
IND vs ENG 1st Test, ICC punishes Rishabh Pant, demerit point, Latest Sports Update
Advertisement

लीड्स। Rishabh Pant : लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अंपायर से तनातनी करना भारत के उप-कप्तान ऋषभ पंत को भारी पड़ गया है। आईसीसी ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए Rishabh Pant को एक डिमेरिट अंक दिया है। हालांकि राहत इस बात की रही कि पंत इससे ज्यादा सजा से बच गए। दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अंपायर द्वारा गेंद नहीं बदलने पर पंत ने इसका विरोध किया था और गेंद को जमीन पर फेंक दिया था। 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन बनाए।

Kieron Pollard का बड़ा कीर्तिमान, अब रेस में दूर-दूर तक कोई नहीं

किस मामले में मिली सजा

इंग्लैंड की पहली पारी के 61वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी गेंद के बाद बुमराह ने बॉल को लेकर अंपायर से शिकायत की। अंपायर से गेंद को बॉल चेकर (गेज) में डालकर जांच करने को कहा। हालांकि, गेंद पास हो गई और अंपायर ने खेल जारी रखने कहा। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर हैरी ब्रु ने आगे निकलकर चौका लगाया। इसके बाद Rishabh Pant ने भी गेंद को लेकर दूसरे अंपायर से शिकायत की। गेंद एक बार फिर गेज टेस्ट में पास हो गई, लेकिन पंत इससे नाखुश दिखे। उन्होंने गुस्से में अंपायर के सामने गेंद को दूर फेंक दिया। गेज टेस्ट में बॉल की साइज नापी जाती है। साइज इधर उधर होने पर गेंद को बदल दिया जाता है।

FIFA Club World Cup : नॉक आउट राउंड की ये 6 टीमें तय, 10 का अभी इंतजार, रोचक हुआ खिताबी संघर्ष

एक डिमेरिट अंक जुड़ा

पंत को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.8 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने से संबंधित है। इसके अलावा पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। यह उनका 24 महीनों में पहला अपराध था। Rishabh Pant ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और आईसीसी मैच रैफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन द्वारा दी गई सजा को भी स्वीकार कर लिया है।

Share this…