Home Cricket Isuru Udana ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Isuru Udana ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

0

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज श्रीलंका के गेंदबाज इसुरु उदाना (Isuru Udana) के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ। चोट की वजह से आखिरी टी20 से बाहर बैठे इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। शनिवार को श्रीलंका क्रिेकेट टीम के इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

SL vs SA: साउथ अफ्रीका का श्रीलंका दौरा 2 सितम्बर से होगा शुरू

नई पीढ़ी को रास्ता देने का समय

Isuru Udana ने अपने संदेश में लिखा, ‘मुझे लगता है अब समय आ गया है जब मैं नई पीढ़ी को रास्ता दूं।’ श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने अपने सभी चाहने वालों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि उन्हें श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है और वह आगे भी अपने साथी खिलाड़ियों की मदद करते रहेंगे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे Ben Stokes, जानिए वजह

Isuru Udana ने खेले 21 वनडे 

श्रीलंका की ओर से 21 वनडे और 35 टी20 मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर Isuru Udana ने अपने 12 साल के करियर पर विराम लगाने का फैसला लिया। भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और सीरीज के निर्णायक टी20 मुकाबले से पहले उदाना को चोट लगी थी। चोटिल होने की वजह से वह टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो पाए थे। श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी मैच में एकतरफा जीत हासिल की। सीरीज में टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीती और इस जीत के बाद अब इदाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Tokyo Olympics: Hockey.. वंदना की ऐतिहासिक हैट्रिक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से ठोका

वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी शुरुआत 

साल 2009 में Isuru Udana ने नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले से अपने अन्तरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। 12 साल के लंबे करियर में चोट और खराब फॉर्म की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे इस खिलाड़ी ने 35 मुकाबले में 27 विकेट हासिल किए जबकि 256 रन भी बनाए। भारत के खिलाफ 2012 में घरेलू सीरीज में उदाना को वनडे डेब्यू करने का अवसर मिला था। 21 वनडे में इस खिलाड़ी ने 18 विकेट चटकाए और 237 रन भी बनाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version