टोक्यो। वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर महिला Hockey में भारत ने आज रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है। वंदना ओलंपिक हॉकी के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इस के साथ ही भारत ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगर आज लीग चरण के आखिरी मैच में ब्रिटेन आयरलैंड को हरा देता है तो भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा।
The Women in Blue win their second game of #Tokyo2020
What a game of Hockey! 👏#INDvRSA #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/ADGwefv36v
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2021
महिला Hockey के पदक की दौड़ में बने रहने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेल रही थी। टीम को अगले दौर में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी था। साथ ही इस बात की उम्मीद भी करनी होगी कि आयरलैंड ब्रिटेन के खिलाफ मैच हार जाए।
Tokyo Olympics: ये रहेगा भारत का 9वें दिन का शिड्यूल
भारतीय महिलाओं ने आज के मैच की शुरूआत बेहद आक्रामक अंदाज में की। मैच के पहले मिनट से ही भारतीय फारवर्ड्स ने दक्षिण अफ्रीका के पोस्ट पर दबाव बनाए रखा। इसका लाभ भी मिला और भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इंडिया इसका लाभ नहीं उठा सकी। हालांकि मैच के चौथे मिनट में ही नवनीत कौर के पास पर वंदना कटारिया ने गोलकर भारत को 1-0 की बढ़त पर ला खड़ा किया। पहले हॉफ के आखिरी मिनिटों में दक्षिण अफ्रीका ने गोलकर मैच को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया।
Nothing to separate both the teams at the end of the first half.
All to play for in the final 30 minutes. 👊#INDvRSA #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/SW7bin3brz
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2021
Tokyo Olympics Live: डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत ने इतिहास रचा, फाइनल में पहुंची
दूसरे हॉफ में भारत की तेज शुरूआत
दूसरे हॉफ की शुरूआत के साथ ही भारत ने तेज हमले शुरू किए। इसी के दबाव में भारत को मैच के 17वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस पर वंदना कटारिया ने अपना और टीम का दूसरा गोल दाग कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। दूसरे गोल के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी बराबरी की कोश्शि तेज की और भारत के पोस्ट पर जोरदार हमले किए। दूसरे हॉफ के आखिरी पलों में दक्षिण अफ्रीका को बराबरी का मौका मिला और सफलतापूर्वक गोलकर स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
32′ India start the third quarter by converting a Penalty Corner into a GOALLL! 😍
Neha scores her first of the game and we are leading again.
🇮🇳 3:2 🇿🇦#INDvRSA #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/kZgwh204V8
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2021
तीसरे हॉफ की शुरूआत में ही भारत को बढ़त
तीसरा हॉफ शुरू होते हु दोनों टीमों ने जोरदार हमले किए। दक्षिण अफ्रीका के हमले के काउंटर में भारत ने जोरदार अटैक किया और पेनल्टी कॉर्नर हांसिल किया। यहां पर कप्तान रानी रामपाल के पास पर नेहा गोयल ने गोलकर स्कोर 3-2 कर दिया। तीसरे हॉफ में भारत की दो खिलाड़ियों को ग्रीन कॉर्ड दिखाया गया। इस कारण 4 मिनट तक भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से ही खेली। इस कारण भारत का डिफेंस बेहद बिखरा हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका ने गोलकर स्कोर 3-3 की बराबारी पर ला दिया। मैच में यह तीसरा मौका था, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पिछड़ने के बाद बराबरी की।
चौथे हॉफ में वंदना की हैट्रिक
चौथे हॉफ में भारत ने एक बार फिर दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर हांसिल किया। जिसपर वंदना कटारिया ने शानदार गोलकर एक बार फिर भारत को 4-3 से बढ़त दिला दी। इसी के साथ वंदना कटारिया टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक बनाने वाली पहली Hockey खिलाड़ी बन गई हैं। इस बढ़त के बाद भी भारत ने हमले जारी रखे। दक्षिण अफ्रीका को मैच समाप्ति से 3 मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के वीडियो रैफरल पर इसे खारिज कर दिया गया।