Home Cricket अब इस देश में होंगे IPL मुकाबले

अब इस देश में होंगे IPL मुकाबले

0
That's why cricketers want IPL not T20 World Cup
Image Credit: IPL Twiiter

रेस में यूएई सबसे आगे, बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल में बनी सहमति

IPL की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लगेगी आखिरी मुहर

 

मुंबई। इस साल IPL यूएई में होने जा रही है। बीसीसीआई ने यूएई को IPL के बतौर मेजबान तय कर लिया है। अब औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। शुक्रवार को हुई बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस पर औपचारिक सहमति बन गई है। हालांकि यूएई में लीग कराने के फैसले पर आखिरी मुहर IPL की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लगेगी।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, अपेक्स काउंसिल की बैठक में सदस्यों के बीच IPL के शेड्यूल को छोटा करने पर सहमति बनी है। इस साल टूर्नामेंट 5 से 6 हफ्ते में खत्म किया जा सकता है। सितंबर से नवंबर की विंडो में बोर्ड यूएई में टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि, यह तभी मुमकिन होगा जब इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होगा।

यूएई में पहले भी हो चुके हैं IPL मैच

यूएई IPL की मेजबानी की रेस में इसलिए सबसे आगे है, क्योंकि यहां 2014 में भी IPL के मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां सितंबर-नवंबर के विंडो में अगर लीग होती है, तो क्वारैंटाइन पीरियड भी कम दिन का होगा। इसके अलावा यूएई ट्रैवल हब माना जाता है। यह पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है। मेडिकल फैसिलिटी के अलावा पहले 6 साल पहले IPL की मेजबानी का अनुभव भी यूएई के पक्ष में नजर आ रहा है।

दुबई IPL की मेजबानी के लिए तैयार

दुबई सिटी के क्रिकेट एंड टूर्नामेंट्स प्रमुख सलमान हनीफ ने हाल ही में कहा था कि IPL के लिए दुबई स्पोर्ट्स सिटी पूरी तरह तैयार है। इस सिटी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी एकेडमी है। अगर कम समय में भी ज्यादा मैचों को कराया जाता है, तो स्टेडियम में 9 विकेट बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हम विकेटों को तरोताजा रखने के लिए दूसरे मैचों को यहां नहीं होने देंगे।

दो बार विदेश में हो चुका है IPL

IPL को अब तक दो बार लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर कराया जा चुका है। 2009 में टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब आईपीएल 5 हफ्ते और 2 दिन तक चला था। इसके बाद 2014 में टूर्नामेंट के मैच भारत के अलावा यूएई में खेले गए थे।

कोरोना के कहर से मुश्किल में टी-20 वर्ल्ड कप

इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना था। लेकिन कोरोना के कहर के कारण अब यह आयोजन होना असंभव है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना फैलने की आशंका के चलते मेलबर्न में फिर से 6 हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे में यहां टी-20 वर्ल्ड कप करवाने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version