Home sports Tennis केंटुकी में कोर्ट पर वापसी करेंगी Serena Williams !

केंटुकी में कोर्ट पर वापसी करेंगी Serena Williams !

0
Serena Williams will return to court in Kentucky!
Image Credit: Corbis Sport | Getty Images

Serena Williams ने फरवरी से नहीं खेला है कोई टूर्नामेंट

अब यूएस ओपन में भी करेंगी दावेदारी पेश

 

नई दिल्ली। पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी Serena Williams अगले महीने टेनिस कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। सेरेना के केंटुकी में होने वाले नए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में खेलने की पूरी-पूरी संभावना है। 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन Serena Williams फरवरी में हुए फेड कप के बाद किसी टूर्नामेंट में नहीं उतरी हैं। महिला और पुरुष प्रोफेशनल टेनिस टूर अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहते हैं। ऐसे में सेरेना भी कोर्ट पर दिखाई दे सकती हैं।

केंटुकी में होने वाले टूर्नामेंट को टॉप सीड ओपन नाम से जाना जाता है। आयोजकों ने बताया कि Serena Williams और 2017 की यूएस ओपन चैंपियन फ्लोएन स्टीफंस 10 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी। सेरेना पहले ही कह चुकी है कि वे 31 अगस्त से होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में हिस्सा लेंगी।

36 ओवर… 3 टीमें… ऐसा होगा नया cricket

बेटी के साथ शेयर की थी फोटो

इससे पहले अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी Serena Williams ने बेटी ओलंपिया के साथ खेलते हुए फोटो शेयर की थी। ओलंपिया सितंबर में तीन साल की हो जाएंगी। इसी दौरान Serena Williams ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की थी। सेरेना अगले साल सितंबर में 40 साल हो जाएंगी। उनका टोक्यो ओलिंपिक में खेलना आसान नहीं होगा। इस साल हुए पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे तीसरे राउंड में ही बाहर हो गई थीं। उन्होंने अब तक ओलिंपिक में एक सिंगल्स और डबल्स में 3 गोल्ड जीते हैं।

Ben Stokes-सिबली के दम पर इंग्लैंड मजबूत, पहली पारी 469/9 पर घोषित

1999 में पहली बार चैम्पियन बनी थीं Serena Williams

1998 में पहली बार यूएस ओपन खेलने वाली Serena Williams 1999 में चैम्पियन बनी थीं। इसके बाद उन्होंने 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में भी खिताब अपने नाम किया। वे पिछली साल विंबलडन ओपन के फाइनल में सिमोना हालेप के खिलाफ हार गई थीं।

अंपायर एलेक्सी इजोटोव 3 साल के लिए सस्पेंड

टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में बेलारूस के चेयर अंपायर और यूनान के टूर्नामेंट डायरेक्टर को सस्पेंड करके जुर्माना भी लगाया है। अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए सस्पेंड करने के साथ लगभग 7.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर एंटोनिस कलिट्जकिस को 20 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उन पर लगभग 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version