IPL 2021: KKR और RR के बीच मुकाबला कल, दोनों ही जीत की पटरी पर लौटने को बेताब

0
889
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के अन्तर्गत शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अपने शीर्ष क्रम के विफल रहने के कारण समस्या से जूझ रही है। इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम KKR और कम अनुभवी संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।

Cricket Australia Contract : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का ऐलान

बड़ा स्कोर और पार्टनरशिप करने में असफल रहा शीर्षक्रम 

गौरतलब है कि IPL के 14वें सीजन में दोनों टीमों में शीर्षक्रम बड़ा स्कोर बनाने और पार्टनरशिप करने में विफल रहा हैं। इन टीमों की स्थिति को मध्यम और निचले क्रम के खिलाड़ियों ने ही संभाला है। लेकिन वे भी मैचों को जीत में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं। KKR ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2021: इस टीम के बल्लेबाजों ने लगाए सबसे अधिक शतक

शुभमन गिल और मोर्गन से लंबी पारी की उम्मीद

KKR अंकतालिका में चार मैचों में एक जीत के साथ छठे स्थान पर है और अब उसका सामना अंतिम पायदान पर स्थित रॉयल्स से है। जिसको चार मैचों में से तीन में शिकस्त मिली है। अब इन दोनों टीमों की निगाहें अपना अभियान पटरी पर लाने पर टिकी रहेंगी। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी से KKR पिछले मैच में CSK के खिलाफ जीत की स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन जीत नहीं मिली थी। अब टीम को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर शुभमन गिल और मोर्गन से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल का फार्म में लौटना सकारात्मक पहलू है।

IPL 2021: जानिए, पंजाब के खिलाफ मुंबई की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

खिलाड़ियों की खराब फॉर्म बनी RR के लिए समस्या

राजस्थान रॉयल्स इस मैच में RCB के हाथों 10 विकेट की हार के बाद उतरेगा। सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक केवल अपना दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था। सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 119 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उनके अलावा जोस बटलर, मनन वोहरा और डेविड मिलर की खराब फार्म ने टीम की समस्याएं बढ़ा दी हैं।

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी चिंता का विषय़ 

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए अभी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि  क्रिस मौरिस और मुस्तफिजुर रहमान भी काफी महंगे साबित हो रहे हैं। इनके ओवरों में ज्यादा रन खर्च हो रहे हैं। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के चोटिल होने से उसकी परेशानी बढ़ गई हैं जबकि लियाम लिविंगस्टोन लगातार जैव सुरक्षित वातावरण में रहने के कारण हट गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम 

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सिफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here