IPL 2021: जानिए SRH और KKR में कौन-किस पर भारी

0
1106
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट का त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 चल रहा है। IPL के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमे जीत के साथ अपने आइपीएल अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।

FIH Pro League : भारत ने अर्जेंटीना को दी शिकस्त

पिछले IPL में प्लेऑफ तक पहुंची थी SRH

पिछले IPL सीजन में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली SRH की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। वहीं इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली KKR की टीम पांचवें स्थान पर रही थी। KKR की टीम दो बार आइपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। उसने 2012 और  2014 में आइपीएल का खिताब जीता था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वार्नर की कप्तानी में 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया था।

IPL 2021: धोनी को दोहरा झटका, मैच हारा और 12 लाख की पेनल्टी भी लगी

KKR ने SRH के खिलाफ जीते 12 मैच 

अब तक हुए IPL के 13वें सीजन तक के दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डाले तो इसमें KKR की टीम ही आगे है। IPL में अब तक KKR और SRH के बीच 19 मुकाबले हो चुके हैं। जिनमें से KKR ने 12 मैचों में जीत दर्ज की वहीं हैदराबाद मात्र 7 मैच ही जीत पाई है। IPL 2020 में कोलकाता ने दोनों मैच में हैदराबाद को मात दी थी। विशेष बात यह है कि इन दोनों मैचों का रिजल्ट सुपर ओवर में निकला था।  और इसमें कोलकाता को जीत मिली थी।

KKR vs SRH: ये हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

इसलिए है KKR भारी

अबूधाबी में 18 अक्टूबर 2020 को खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने हैदराबाद 164 रन का टारगेट दिया। हैदराबाद की टीम ने भी तय 20 ओवर में 164 बनाए। सुपर ओवर में केकेआर को जीत मिली। वहीं दोनों के बीच खेले गए आइपीएल 2020 के पहले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया था। वहीं पिछले पांच मुकाबलों में कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी है। केकेआर को तीन मैचों में जीत मिली है। वहीं हैदराबाद को दो मैचों में जीत मिली है। इसिलए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स की टीम पर भारी दिखाई देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here