नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन में खेल रहे चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के माता-पिता कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। CSK की टीम मैनेजमेंट की ओर से यह बयान आया है कि वह धौनी के माता पिता के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए हैं और हर तरह की सहायता पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
IPL 2021 Points Table : IPL के 13वें सीजन की कमजोर टीम इस बार पहुंची शीर्ष पर
परिवार की हर संभव मदद करेंगे
CSK टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कोलकाता के खिलाफ चैन्नई की टीम को मिली जीत के बाद कप्तान के महेंद्र सिंह धोनी के माता पिता के बारे में जानकारी दी। उनकी स्वास्थ पर अपडेट देते हुए कहा, मैनेजमेंट के लिहाज से हम उनके परिवार की स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और एमएस के परिवार के लिए हर तरह के मदद का प्रबंध किया जा रहा है। स्थिति इस वक्त नियंत्रण में है लेकिन हम हर एक चीज पर अगले कुछ दिनों तक नजर बनाए रखेंगे।
IPL 2021: KKR के कप्तान पर ठोका 12 लाख का जुर्माना
सभी को इस बीमारी से बचाने पर चर्चा
जिस तरह से (Corona)महामारी ने भारत में असर डाला है उसी तरह से इसका प्रभाव IPL में खेल रहे साथियों और उनके परिवार जनों पर भी आया है। उम्मीद यही है कि इसका असर बबल के अंदर रह रहे लोगों पर इतना ना हो। हम काफी समय इस बात की चर्चा में बिताते हैं कि कैसे अपने परिवार और दोस्तों का ध्यान रख सकें।
IPL 2021: RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
परिवार के सदस्यों के स्वस्थ होकर लौटने की कामना
महेंद्र सिंह धोनी के परिवार में बीमार हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए फ्लेमिंग ने कहा, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उनको जिस तरह की भी सहायता की जरूरत है वह उन तक पहुंचे और उनके परिवार को लोग जल्दी से जल्दी स्वस्थ होकर वापस लौटें।
दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो रहे हैं मैच
भारत में(Corona)महामारी के भयंकर संक्रमण के बीच खाली स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन हो रहा है। खिलाड़ी और स्टाफ बायो-बबल में रहते हैं। इसके बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि अब सभी स्वस्थ्य हो चुके हैं।










































































