IPL 2021 Points Table : IPL के 13वें सीजन की कमजोर टीम इस बार पहुंची शीर्ष पर

0
853
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन की कमजोर टीम चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) पिछली बार टॉप 4 में भी नहीं पहुंच पाई थी। पिछले साल एमएस धौनी की अगुवाई वाली CSK की टीम सातवें स्थान पर रही थी। इस साल यानी IPL के 14वें सीजन का शुरुआत भी CSK के लिए खराब रही, वह अपना पहला मैच ही हार गई थी, लेकिन इसके बाद उसने इस लीग में जबरदस्त वापसी की है। अब CSK चार मैचों के बाद IPL 2021 Points Table में टॉप पर पहुंच गई है।

IPL 2021: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Chennai Super Kings

बेहतर नेट रनरेट के साथ CSK शीर्ष 

CSK  ने IPL 2021 में अपने पहले चार मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। 4 मैचों में 6 अंक और +1.142 के बेहतर नेट रन रेट के कारण CSK प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) है। आरसीबी के खाते में भी तीन मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं, लेकिन सीएसके के नेट रन रेट विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB की टीम से अच्छी है। यही वजह है कि आरसीबी दूसरे स्थान पर है।

Youth World Boxing Championship: 8 भारतीय बॉक्सरों ने फाइनल में बनाई जगह

तीसरे स्थान पर दिल्ली तो चौथे पर मुंबई 

IPL 2021की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके खाते में भी 6 अंक है, लेकिन नेट रन रेट दिल्ली की टीम का सीएसके और आरसीबी से खराब है। वहीं, मुंबई इंडियंस चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जिसने दो मैचों में जीत दर्ज की है और इतने ही मैच हारे हैं। पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने बुधवार को अपनी पहली जीत हासिल की है।

IPL 2021: Sunrisers Hyderabad ने इस सीजन में चखा जीत का स्वाद

अंतिम पायदान पर पंजाब किंग्स 

IPL 2021की अंकतालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) छठे स्थान पर हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें नंबर पर है। इस अंकतालिका के अंतिम पायदान पर पंजाब किंग्स है, जिसके खाते में भी सिर्फ दो ही अंक है। हालांकि, यदि  गुरुवार यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के बाद अंकतालिका में और भी बदलाव हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here