IPL 2021: KKR के कप्तान पर ठोका 12 लाख का जुर्माना

0
688
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के अन्तर्गत बुधवार रात को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) को चैन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। CSK से मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन पर12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

IPL 2021: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Chennai Super Kings

धीमी ओवर गति रखने पर लगाया जुर्माना 

IPL ने बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन चैन्नई के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के आरोपी पाए गए है। टीम का IPL आचार संहिता के तहत इस सत्र का यह धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला मामला है इसलिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’

Youth World Boxing Championship: 8 भारतीय बॉक्सरों ने फाइनल में बनाई जगह

…तो एक मैच के लिेए किया जा सकता है निलंबित 

IPL के संशोधित नियमों के अनुसार धीमी ओवर गति के पहले मामले में टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया जाता है। अगली बार इस तरह की गलती दोहराने पर एक मैच के लिए निलंबित भी किया जा सकता है।

IPL 2021: Sunrisers Hyderabad ने इस सीजन में चखा जीत का स्वाद

ये है IPL का नियम 

IPL के दिशानिर्देशों के अनुसार, टीम के कप्तान को धीमी ओवर रेट के लिए पहले मैच में 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरे मैच में, जुर्माना दोगुना (24 लाख रुपए) है, जबकि प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्य पर मैच फीस का 25 प्रतिशत या 6 लाख रुपये का जुर्माने में से जो भी कम हो वह लगाया जाएगा।

कप्तान को देना होगा 30 लाख का शुल्क 

जब एक ही सीजन में तीसरी बार नियम का उल्लंघन किया जाता है, तो कप्तान को 30 लाख रुपये का शुल्क देना होगा और एक मैच का बैन भी लगाया जाएगा। वहीं प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। या मैच फीस का 50 प्रतिशत में से जो भी कम हो देना पड़ेगा।

CSK ने KKR को दी 18 रन से मात 

CSK ने फाफ डुप्लेसिस के नाबाद 95 रन और दीपक चाहर के चार विकेट की मदद से बुधवार की रात को केकेआर को 18 रन से हराया था। इस बड़े स्कोर वाले मैच में सीएसके ने तीन विकेट पर 220 रन बनाए, इसके जवाब में केकेआर की टीम 202 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here