Home Cricket कोरोना के कारण BCCI का बदल सकता है IPL प्लान, इस शहर...

कोरोना के कारण BCCI का बदल सकता है IPL प्लान, इस शहर में हो सकते हैं शेष मैच

0

नई दिल्ली। कोरोना के बीच बमुश्किल शुरू हुए IPL2021 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के चलते कभी भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आइपीएल टूर्नामेंट के बाकी बचे सभी मैचों को मुंबई में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। भारत के अन्य सभी जगह के आयोजन स्थल को छोड़कर 7 मई तक सभी टीमों को मुंबई ले जाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक वानखेड़े और डी वाई पाटिल स्टेडियम में सभी टीमों के लिए व्यवस्था की जानी है।

IPL 2021 पर कोरोना का साया, 5 मई को नहीं खेला जाएगा चेन्नई और राजस्थान का मैच !!

मुंबई में हो सकते हैं IPL2021 के शेष मुकाबले

सूत्रों की माने तो 7 मई तक सभी टीमों के मुंबई में एकत्रित होने की तारीख निर्धारित की गई है। वैसे इसमें कुछ और दिन भी लग सकते हैं अगर बोर्ड और फ्रेंचाइजी टीम को ऐसा लगा की होटल और बाकी जगहों को सेनेटाइज करने के लिए यह समय प्रयाप्त नहीं होगा। गौरतलब है कि सोमवार को कोलकाता नाइटराडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया था।

IPL 2021:जानिए, मुबंई कैसे है हैदराबाद से मजबूत

दिल्ली की पूरी टीम को किया क्वारैंटाइन 

कोलकाता के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद BCCI ने टूर्नामेंट के भविष्य पर चर्चा की और फिलहाल के लिए कोलकाता के संपर्क में आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम को क्वारैंटाइन होने कहा गया। अब खबर है कि बोर्ड चार्टर प्लेन, होटल और स्टेडियम को सेनेटाइज करने में व्यस्त है और जल्दी ही सभी 8 टीमों को रखने का इंतजाम मुंबई में सुनिश्चित किया जाएगा।

Archery: भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार कोरोना संक्रमित

मुंबई में तीन स्टेडियम और मैच कराने की सुविधा उपलब्ध 

गौरतलब है कि IPL2021 के आयोजन के लिए इस साल 6 जगहों को चुना गया है। बैंगलोर, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को इस बार मैच की मेजबानी का जिम्मा दिया गया है। इसमें से अब खबरें हैं कि सभी टीमों को मुंबई में शिफ्ट करने की योजना चल रही है। मुंबई में तीन स्टेडियम हैं जहां मैच कराने की सुविधा है। वानखेड़े में फिलहाल मैच खेले जा रहे हैं। इसके अलावा डि वाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम भी मैच के लिए तैयार कराए जाने की सूचनाएं मिल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version