Shubman Gill ने छोड़ी गुजरात टाइटंस !, ट्वीट के बाद कयासों का दौर

0
32890
IPL 2023, Shubman Gill left Gujarat Titans, speculations after twitter Post
Advertisement

नई दिल्ली। Shubman Gill: क्या टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को छोड़ दिया है! गुजरात टाइटंस की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इसके कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी इस संबंध में सामने नहीं आई है।

दरअसल, आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की गई पेास्ट में शुभमन गिल को आगे के सफर के लिए शुभकामना दी है। गुजरात टाइटंस ने अपने ट्वीट में शुभमन गिल को टैग करते हुए लिखा, “आपका यह सफर यादगार रहा है। आपको आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” Shubman Gill ने भी इस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए हार्ट वाली इमोजी बनाई है। हालांकि, इसके अलावा दोनों ही पक्षों की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि ये ट्वीट किसी प्रमोशन का हिस्सा है या गिल गुजरात को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन इसके बाद से ही कयासों का दौर शुरू हो गया है।

गुजरात टाइटंस के खिताबी अभियान में गिल का अहम रोल

शुभमन गिल को IPL 2022 में गुजरात की टीम ने 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले गिल (Shubman Gill) कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम डेब्यू सीजन में ही चौंपियन बनी थी। गिल ने टीम के लिए 16 मैचों में 483 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। गिल ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 74 आईपीएल मुकाबलों में 32 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज है।

T20 World Cup 2022 की टीम में हो सकती है शमी की एंट्री, यहां दिखाना होगा दम

शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर

फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैचों में शानदार डेब्यू के बाद शुभमन (Shubman Gill) को Team India में खेलने का मौका मिला। उन्होंने भारत की तरफ से अब तक 11 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक के सहारे 579 रन बनाए हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने वनडे टीम में डेब्यू किया। हालांकि, उन्हें पहले तीन मैचों के बाद करीब 2 दो साल टीम के बाहर रखा गया। साल 2022 उनके लिए जबरदस्त रहा।

BCCI घरेलू क्रिकेट में लागू करेगा ’’इम्पेक्ट प्लेयर’’ का नियम, अगले साल IPL में भी होगा प्रयोग

IPL में धमाल मचाने के बाद गिल ने वेस्टइंडीज और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना जलवा दिखाया। शुभमन ने साल 2022 में 6 वनडे मैचों में करीब 113 की औसत से 450 रन ठोके हैं। इनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। गिल को जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here