IPL 2021: CORONA के खिलाफ जंग, सनराइजर्स हैदराबाद ने दिए 30 करोड़

0
557
Advertisement

नई दिल्ली। भारत इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भयावह स्थिति से गुजर रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस मुश्किल समय में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए IPL2021 की फ्रेन्चाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है।

Corona का कहर : श्रीलंका के दो क्रिकेटर कोरोना संक्रमित

कोरोना की वजह से ही स्थगित हुए IPL मैच 

भारत में पिछले कुछ दिनों से एक दिन में 4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 3 हजार से अधिक लोग पिछले कुछ दिनों में रोज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना की वजह से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को भी 29 मैचों के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है।

AFC Cup स्थगित, Sunil Chhetri की टीम को मालदीव छोड़ने का आदेश, जानिए क्यों

ताकि हो सके कोरोना पीड़ितों की मदद  

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर लिखा, ‘सन टीवी (सनराइजर्स हैदराबाद) कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है।’ कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर 2 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं, जबकि उनका लक्ष्य 7 करोड़ रुपये का फंड जुटाना है।

BCCI : जुलाई में श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, लेकिन ये बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे दौरे का हिस्सा

IPL तालिका में सबसे नीचे लेकिन मदद के लिए आई आगे 

IPL 2021 में अगर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो खेले गए सात मैचों में से टीम को छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। प्वॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे नीचे है। छह मैच के बाद डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई।

ये भी कर चुके हैं मदद

भारत में कोरोना पीड़ितों की मोदद के लिए IPL2021 की फ्रेन्चाइंजी राजस्थान रॉयल्स सबसे पहले आगे आई थी। इसके बाद भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी करीब दो करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा अन्य कई खिलाड़ी भी इस मुश्किल समय में मदद करने के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here