Home Cricket India vs Sri Lanka: दीपक और भुवनेश्वर की बदौलत जीता भारत, किया...

India vs Sri Lanka: दीपक और भुवनेश्वर की बदौलत जीता भारत, किया सीरीज पर कब्जा

0

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही शिखर धवन की बिग्रेड ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत की इस जीत में दीपक चाहर ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई मंसूबों पर पानी फेर दिया। वहीं इस जीत में भुवनेश्वर कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज दो अलग देशों में Team India एक साथ खेलेगी क्रिकेट मैच

भुवनेश्वर ने किया शानदार प्रदर्शन 

India vs Sri Lanka के इस मैच में दीपक ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया उसके बाद बल्लेबाजी में कीर्तिमान स्थापित करते हुए नाबाद 69 रन बनाकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ 84 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को मैच जीता दिया। दीपक चाहर को उनके शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रनों का टारगेट

 दीपक चाहर ने रचा इतिहास 

India vs Sri Lanka के इस मैच में दीपक चाहर उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब भारत के 193 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे। ऐसे में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद कम ही थी।  इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए मैदान पर डटे रहे। बल्लेबाजी करते हुए दीपक चाहर ने इस मैच में इतिहास रच दिया। वह भारत की तरफ से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले टीम इंडिया के सातवें बल्लेबाज बने हैं।

भुवनेश्वर और दीपक ने की आठवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी

India vs Sri Lanka के इस मैच में यदि साझेदारी की बात की जाए तो आठवें विकेट के लिए वनडे में भारत की ओर से यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी और भुनवेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ अविजित 100 रनों की साझेदारी की थी। वहीं अब दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version