Home Cricket आज दो अलग देशों में Team India एक साथ खेलेगी क्रिकेट मैच

आज दो अलग देशों में Team India एक साथ खेलेगी क्रिकेट मैच

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India ) इस समय विश्व की सबसे ताकतवर टीमों में शुमार है। यह पहला अवसर है जब एक वक्त में Team India एक साथ दो अलग अलग देशों के दौरे पर है। एक टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मौजूद है, तो दूसरी तरफ एक अन्य टीम श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। यह पहला मौका है जब एक ही समय पर टीम इंडिया के 22 खिलाड़ी मैदान पर खेलने उतरेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे तो वहीं श्रीलंका के सामने शिखर धवन कप्तानी करते नजर आएंगे।

SA vs IRE : साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 33 रन से दी शिकस्त

इंग्लैंड और श्रीलंका में आज खेलने उतरेगी Team India 

Team India के चाहने वालों को आज एक साथ दो-दो बेहतरीन मैच देखने आनंद  मिलने वाला है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। वहीं इंग्लैंड में भारतीय टीम अपने पहले प्रैक्टिस मैच में काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेलती नजर आएगी। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम जब दूसरे मैच में खेलने उतरेगी, जिसमें टीम का इरादा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा। वहीं इंग्लैंड में कोहली एंड ब्रिगेड अहम सीरीज से पहले अपनी तैयारी दुरुस्त करना चाहेगी।

Lionel Messi की इस फोटो ने इंटरनेट पर मचाई धूम, 2 करोड़ लाइक्स मिले

एक दिन में दो मैच खेलती नजर आएगी टीम इंडिया

श्रीलंका के विरुद्ध Team India कोलंबो में दूसरे वनडे मैच में खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस 2.30 मिनट पर किया जाएगा। इंग्लैंड में भारतीय टीम डरहम में काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक 4.30 बजे शुरू होगा। यह तीन दिवसीय मैच 20 जुलाई से 22 जुलाई के बीच जाएगा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से जीता था। इशान किशन ने अपने डेब्यू पारी की शुरुआत छ्क्के के साथ की थी और शानदार अर्धशतक जड़ा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version