India vs Sri Lanka T20: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी Team India

0
779
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और सीरीज के बीच टी-20 सीरीज ( India vs Sri Lanka T20 ) का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार रात के आठ बजे से शुरू होगा। तीन मैचों की इस सीरीज में Team India पहला मैच जीत कर 1-0 से आगे है। इसलिए इस दूसरे मैच में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहला टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।

Tokyo Olympics: #Shooting.. भारतीय शूटर्स का खराब प्रदर्शन, डबल्स के चारों इवेंट हारे

देवदत्त और ऋतुराज को मिल सकती है जगह 

India vs Sri Lanka T20 सीरीज के दूसरे मैच में Team India की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है। वहीं, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। इस लिहाज से इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो टीम में बदलाव हो सकते हैं। हालांकि उम्मीद है कि यह दोनों कम से कम आज के मैच में खेलेंगे। अंतिम मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। वहीं, दूसरे टी-20 में मनीष पांडे की जगह देवदत्त पडीक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी जा सकती है।

Tokyo Olympics: #Badminton… सात्विक-चिराग ने ब्रिटेन की जोड़ी को दी शिकस्त

 हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी चिंता का विषय 

India vs Sri Lanka T20 सीरीज के दौरान Team India के लिए हार्दिक पांड्या की खराब बल्लेबाजी फॉर्म भी चिंता का विषय है। श्रीलंका के खिलाफ वह अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की है। यदि पीठ की सर्जरी से पहले की तरह वह इस सीरीज में गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल और वरूण चक्रवर्ती एक बार फिर प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

Tokyo Olympics: #TableTennis.. तीसरे दौर में हारे शरत कमल, ओलंपिक का सफर ख़त्म

श्रीलंका के लिए कड़ी चुनौती

India vs Sri Lanka T20: श्रीलंका के लिए वन-डे की तुलना में टी-20 सीरीज कड़ी चुनौती होगी क्योंकि उसके पास लगातार बड़े शॉट खेलकर मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। पहले मुकाबले में चरिथ असलंका ने 44 रन की पारी खेलकर भारत पर दबाव डालने का प्रयास किया था लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। वानिंदु हसरंगा ने अपनी लेग स्पिन से प्रभावित किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here