Home Cricket WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा 

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा 

0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (WI vs AUS) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। बारबाडोस में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम महज 152 रनों पर सिमट गई, ऑस्ट्रेलिया ने 30.3 ओवर में महज चार विकेट गंवाकर टारगेट अचीव कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा भी समाप्त हो गया।

India vs Sri Lanka T20: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी Team India

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी 

इससे पहले WI vs AUS  के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी, जिसे वेस्टइंडीज ने 4-1 से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया।

India vs Sri Lanka 2nd T20: ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन

मिशेल स्टार्क ने झटके तीन विकेट

WI vs AUS  के बीच खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुइस ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभा नहीं पाया और इसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा।

रऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रहे एश्टन एगर ने 10 ओवर में महज 31 रन खर्चकर शाइ होप और डैरेन ब्रावो के विकेट झटके। जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा ने भी दो-दो विकेट लिए, जबकि एक विकेट एश्टन टर्नर के खाते में गया। लुइस 66 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Tokyo Olympics: #Boxing.. लवलिना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में

प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिशेल स्टार्क 

WI vs AUS के बीच खेले गए गए मैच में जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 27 रनों तक मोएसिस हेनरिक्स और जोश फिलिप दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इसके बाद एलेक्स कैरी और मिशेल मार्श ने मिलकर पारी को संभाला। मार्श 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एलेक्स कैरी 35 रनों पर आउट हुए। मैथ्यू वेड 51 रन बनाकर नाबाद लौटे और एश्टन एगर (नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। मिशेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version