India vs England : भारत के लिए खास होगा सीरीज का अंतिम मुकाबला
नई दिल्ली। India vs England के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबला भारत के लिए जहां ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दृष्टि से खास होगा। वहीं इस सीरीज के चौथे टेस्ट में कई रिकार्ड्स बन सकते है। अभी भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर इस मैच में शतक जड़ते हैं, तो वे अन्तरराष्टी्य क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के 41 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
ICC World Test Championship: जानिए, यदि भारत हारा तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल
विराट- अश्विन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली चौथे टेस्ट (India vs England) में उतरने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा 60 टेस्ट में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक टेस्ट में 401 विकेट चटका चुके हैं। वे वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस के 405 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में खिलाड़ी कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को पछाड़ सकते हैं। अश्विन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 80 विकेट झटके हैं। वहीं, बेदी और कपिल ने 85-85 विकेट लिए हैं। यदि वे इस टेस्ट में छह विकेट और चटक लेते हैं तो वे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
Tokyo Olympics कार्यकारी बोर्ड में महिलाओं का बोलबाला
जेम्स एंडरसन के पास अच्छा मौका
India vs England के बीच होने वाली सीरीज जेम्स एंडरसन के फिलहाल टेस्ट में 611 विकेट हैं। वे अनिल कुंबल के 619 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं ब्रॉड के 517 विकेट हैं और वे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के 519 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Swiss Badminton Open: रैंकीरेड्डी-पोनप्पा दूसरे दौर में
टीम इंडिया बनेगी 550 टेस्ट खेलने वाली चौथी टीम
टीम इंडिया ने अभी तक 549 टेस्ट खेले हैं। India vs England सीरीज का भारत चौथा टेस्ट खेलने के साथ ही 550 टेस्ट खेलने वाली चौथी टीम बन जाएगी। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 1,033 टेस्ट खेले हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया (834) दूसरे, वेस्टइंडीज (552) तीसरे नंबर पर है।