ICC World Test Championship: जानिए, यदि भारत हारा तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल

1001
Advertisement

सिडनी। ICC World Test Championship के फाइनल में न्यूजीलैंड पहले ही पहुंच चुका है। इंग्लैंड इस चैंपियनशिप से बाहर हो चुका है। अब दूसरी टीम के रूप में फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर है। लेकिन हालिया दौर में आईसीसी के फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम को लेकर एक रोचक समीकरण सामने आ रहा है।

Swiss Badminton Open: रैंकीरेड्डी-पोनप्पा दूसरे दौर में

अभी तक पाॅइंट टेबल देखकर ऐसा लग रहा था कि यदि भारत चौथा हारता है तो भारत की जगह ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन आईसीसी के सामने लंबित एक मामले में निर्णय से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका 

ऑस्ट्रेलिया टीम को ICC World Test Championship को लेकर एक बड़ा झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान सिडनी मॉर्निंग हैराल्ड ने खुलासा किया है कि हाल ही में उसने कोरोना महामारी को लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज को टाल दिया था। इसको लेकर साउथ अफ्रीका बोर्ड ने ICC से शिकायत की। उसने मांग की है कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड मुआवजा दे और उसके टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स में कटौती की जाए। यदि ICC इस शिकायत के आधार पर पॉइंट्स में कटौती करता है, तो ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना ना मुमकिन होगा।

Boxam Elite Tournament : हुसामुद्दीन और मनीष कौशिक अगले दौर में

यह किया निर्णय  

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ICC को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए इस सप्ताह के अंत तक का समय दिया था, लेकिन ये मुद्दा नहीं सुलझाया जा सका। ऐसे में ICC की विवाद समिति और एक स्वतंत्र पैनल ने निर्णय किया है कि ऑस्ट्रेलिया को कोई अधिकार नहीं था कि उस सीरीज को स्थगित किया जाए। इस स्थिति में 120 अंक साउथ अफ्रीका के खाते में जोड़े जाएंगे। ऐसे में अगर ICC World Test Championship के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड जीतता है। तो फिर साउथ अफ्रीका की टीम 18 जून से लंदन के लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply