नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला गया। मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया और इंग्लिश टीम की लाज बच गई। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब लॉर्ड्स के मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाएगा।
लॉर्ड्स का मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा रहता है। यहां हवा में लहराती हुई गेंदें बल्लेबाजों को जमकर परेशान करती हैं। टीम इंडिया इस बार जबरदस्त पेस अटैक के साथ भले ही इंग्लैंड पहुंची हो, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत का खराब रिकॉर्ड जरूर सोचने पर मजबूर करता है। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1932 में उतरी थी और तब से लेकर साल 2018 के बीच में भारतीय टीम महज 2 ही जीत दर्ज कर सकी है।
Tokyo Olympics में ये भारतीय खिलाड़ी पदक से चूके, नहीं तो तस्वीर कुछ ओर होती
वर्ष 2018 में इंग्लैंड ने भारत को रौंदा था
India vs England के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने महज 2 मैच में ही जीत दर्ज की है। जबकि 12 मैचों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है वहीं, 4 मैच ड्रॉ पर हुए हैं। वर्ष 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में जब टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी थी तो इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह से रौंदा था और टेस्ट मैच को एक पारी और 159 रनों से अपने नाम किया था।
इंग्लिश फास्ट बॉलर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजी का क्रम दोनों ही पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और बहुत मुश्किल से टीम 100 के आंकड़े को पार कर सकी थी। इंग्लैंड के दो अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी की थी।
IPL 2021: दूसरे चरण में स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों को होगा फायदा!!
साल 2014 में भारत ने इंग्लैंड को दी थी शिकस्त
India vs England के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच वर्ष 2014 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। इस मैच की जीत में भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा खास भूमिका निभाई थी। भुवनेश्वर ने टेस्ट की पहली पारी में जहां छह विकेट अपने नाम किए थे, वहीं दूसरी इनिंग में ईशांत ने कहर बरपाते हुए अकेले ही इंग्लिश टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। भारत ने यह टेस्ट मैच 95 रनों से जीता था। 1986 के बाद भारत को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जीत नसीब हुई थी।
Olympic: जिस जेवेलिन ने दिलाया भारत को गोल्ड, जानिए उसके बारे में
टीम इंडिया के पेस अटैक को दिखाना होगा अपना जौहर
यदि आंकड़ों की मानें तो इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर तेज गेंदबाजों की तूती बोलती है और यदि भारत को लॉर्ड्स में तिरंगा लहराना है तो टीम के पेस अटैक को अपना जौहर दिखाना होगा।