Home Cricket India vs Australia: टीम इंडिया के दौरे को मिली ऑस्ट्रेलियाई सरकार से...

India vs Australia: टीम इंडिया के दौरे को मिली ऑस्ट्रेलियाई सरकार से मंजूरी

0
India vs Australia: Team India's tour got approval from Australian government

India vs Australia: शेड्यूल की घोषणा जल्द

भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते होने की संभावना

नई दिल्ली। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India vs Australia) के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार से मंजूरी मिल गई है। इस साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय दुबई में IPL-13 खेल रहे हैं। IPL के बाद दुबई से ही भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होंगे।

India vs Australia सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने के बाद सिडनी में क्वारेंटीन में रहना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली सीरीज के शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। वहीं भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते होने की संभावना है।

भारतीय Tennis स्टार प्रजनेश का धमाका, गत विजेता को दी मात

India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सिडनी और ब्रिसबेन में सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैच खेले जाएंग। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने गुरुवार को क्वारंटीन प्रोटोकॉल को मंजूरी दे दी है। इसके साथ- साथ क्रिकेटरों की वाइफ और गर्लफ्रेंड को टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

खेल मंत्रालय देगा 27 राष्ट्रीय खेल संघों को मान्यता

रिपोर्ट्स के अनुसार सिडनी और कैनबरा (Sydney and Canberra) में India vs Australia सीरीज के बीच छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होगा। 27 और 29 नवंबर को सीरीज के पहले दो वनडे मैच सिडनी में खेले जाएंगे, 1 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच और 4 दिसंबर को खेले जाने वाला पहला टी 20 मैच, कैनबरा के मनुका ओवल में होगा। 6 और 8 दिसंबर को सिडनी में आखिरी 2 टी-20 मैच खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई जल्द ही India vs Australia सीरीज के पूरे शेड्यूल की घोषणा आधिराकारिक रूप से करने वाली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version