हरारे। IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया IND vs ZIM सीरीज में 2-0 से बढ़त हांसिल कर चुकी है। और अब तीसरा मुकाबला जीतकर वो जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पहले दोनों मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे के गेंदबाज रोक नहीं पा रहे हैं। ऐसे में संभव है कि टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ परिवर्तन करे।
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान सहित सभी देशों की टीमें घोषित, ये होंगे अहम चेहरे
IND vs ZIM सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और कप्तान केएल राहुल तीसरे और आखिरी मुकाबले में अपनी बैंच स्ट्रैंथ को आजमा सकते हैं। भारतीय गेंदबाज पूरे रंग में हैं और इन युवा गेंदबाजों का ये अनुभव भविष्य में उनके बेहद काम आने वाला है। जिम्बाब्वे को अपनी बल्लेबाजी को धार देना जरूरी है। टीम दोनों ही मुकाबलों में 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।
Boxing: रूस-यूक्रेन युद्ध से लौटे और विश्व हैवीवेट चैंपियन बने यूसिक
IND vs ZIM सीरीज में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दोनों मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने विकेट झटके हैं। साथ ही जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए हैं। इस सीरीज के अनुभव का लाभ आगामी सीरीज में इन गेंदबाजों को मिलना तय है। बल्लेबाजी में ईशान किशन और श्खिर धवन ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था। ऐसे में उन्हें अगर आज मौका मिलता है तो वो निश्चित ही कुछ और रन अपने खाते में जोड़ना चाहेंगे। शिखर धवन की फार्म लाजवाब चल रही है।
US Open 2022: खिलाड़ियों पर यहां बरसेगा पैसा, साल का सबसे कमाई वाला ग्रैंडस्लैम
IND vs ZIM टीमें :
भारत– केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शाहबाज अहमद ।
जिंबाब्वे- रेजिस चकाबवा (कप्तान), रियान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, टी कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली एम, टी मारूमानी, जान मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड एंगारावा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, डोनाल्ड तिरिपानो।











































































