Home Cricket IND vs WI: Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ...

IND vs WI: Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे कप्तानी 

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। पिछले साल दिसंबर में भारत की टी-20 टीम का नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी की थी और टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिलाई थी। इसके बाद उन्हें वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया था। हालांकि वनडे का कप्तान बनने के बाद रोहित चोटिल हो गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए।

ICC ODI Rankings: विराट कोहली दूसरे नंबर पर कायम, क्विंटन डी कॉक की टॉप-5 में वापसी

Rohit Sharma को हुई थी हैम्सट्रिंग इंजरी

Rohit Sharma को हैम्सट्रिंग इंजरी हुई थी। इससे उबरने में उन्हें लगभग डेढ महीने का समय लगा है। इस दौरान भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली। इन दोनों सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 1-2 और वनडे सीरीज 3-0 के अंतर से अपने नाम की।

Dilruwan Perera ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी 

NCA से जुड़े सूत्रों के अनुसार Rohit Sharma ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन होना है। साउथ अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों की वनडे टीम से छुट्टी हो सकती है।

73वें रिपब्लिक डे पर PM Narendra Modi- जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को लिखा पत्र

जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम

टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें इस सीरीज में विश्राम दिया जा सकता है। बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों टेस्ट और तीनों वनडे मैच खेले थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन की टीम से छुट्टी हो सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में सामान्य प्रदर्शन किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version