Dilruwan Perera ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

0
293
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका ऑलराउंडर क्रिकेट दिलरुवान परेरा (Dilruwan Perera) ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास  लेने का ऐलान कर दिया है, उन्होंने हालांकि घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखने की मंशा जताई है।

73वें रिपब्लिक डे पर PM Narendra Modi- जोंटी रोड्स और क्रिस गेल को लिखा पत्र

Dilruwan ने सभी प्रारुपों में बनाए 1456 रन और चटकाए 177 विकेट 

Dilruwan Perera ने अपने 15 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में 43 टेस्ट, 13 वनडे और तीन टी-20 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधत्वि किया और सभी प्रारूपों में 1456 रन बनाए और 177 विकेट लिए। परेरा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था और इसके सात साल बाद शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। उन्होंने श्रीलंका के लिए 43 टेस्ट मैचों में 35.90 के औसत से 161 विकेट लिए। टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में गाले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 78 रन देकर 10 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई।

Pro Kabaddi League : यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें आज भिड़ेगी

Dilruwan Perera का वनडे मैचों में गेंदबाजी औसत 31.46 रहा

अनुभवी ऑलराउंडर Dilruwan Perera का वनडे मैचों में गेंदबाजी औसत 31.46 रहा। उन्होंने 13 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए, जबकि तीन टी-20 मैचों में उनके नाम तीन विकेट हैं। उन्हें हालांकि 2018 के बाद से सीमित ओवर टीम में जगह नहीं मिली। 2011 में उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।

WI vs ENG : एक रन से जीता इंग्लैंड

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रोमांच की हद तक पहुंचा और आखिरी गेंद तक चले इस मैच में इंग्लैंड ने एक रन से जीत दर्ज की। मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 170 रन ही बना पाया। अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने जिस तरह से आखिरी ओवरों में मैच का पासा पलटा, उसे देखकर लगा था कि इंग्लैंड को फिर से हार का सामना करना पड़ेगा। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से अपने नाम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here