IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज ने Team India के खिलाफ की टीम की घोषणा, इस स्टार की हो रही वापसी

721
Pic Credit: @windiescricket
Advertisement

नई दिल्ली। Team India और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वन-डे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने वन-डे सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें पूर्व कप्तान जैसन होल्डर की वापसी हो रही है। भारत की कमान इस बार शिखर धवन और वेस्ट इंडीज की कमान निकोलस पूरन को सौंपी गई है। इस सीरीज में भारत केे सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्म्द शामी को आराम दिया गया है। 22 जुलाई से शुरु हो रहे भारत के इस वेस्टइंडीज दौरे में 3 वन-डे मैच और 5 टी-20 मैच खेले जाने हैं।

ISSF Shooting World Cup: मैराज खान ने जीता गोल्ड, पदक तालिका में शीर्ष पर टीम इंडिया

3 मैचों की वन-डे सीरीज में Team India

22 जुलाई से 27 जुलाई तक चलने वाली 3 मैचों की वन-डे सीरीज में Team India ने अभी-तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद युवाओं से सजी भारतीय टीम परदेस में खेलने को काफी उत्सुक नजर आ रही है। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम में रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

Ben Stokes ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास, द. अफ्रीका सीरीज में खेलेंगे आखिरी मैच

वेस्टइंडीज ने की वन-डे टीम की घोषणा

पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीनस् पार्क ओवल में खेले जाने वाले तीनों वन-डे मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर की टीम में वापसी हो रही है। वे Team India के खिलाफ तीनों मैचों में खेलते नजर आएंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, शेमार ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स। शामिल है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply