Home Cricket ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से फायदे में टीम इंडिया

ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से फायदे में टीम इंडिया

0
ICC Ranking Team India in advantage of winning the series against England sports breaking news today

नई दिल्ली। ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टी20 और वनडे सीरीज में शानदार जीत हांसल की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रिकॉर्ड बुक में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हुई है। रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद भारत और चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के बीच अंकों का अंतकर काफी हो गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान के लिए भारत को पीछे करना मुश्किल होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में पीछे छोड़ दिया था।

IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज ने Team India के खिलाफ की टीम की घोषणा, इस स्टार की हो रही वापसी

दरअसल, भारत पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार के बाद सीरीज भी गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा था। अगर टीम इंडिया इस वनडे सीरीज को नहीं जीत पाती तो पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में तीसरे नंबर पर आ जाता। जबकि भारत चौथे स्थान पर खिसक जाता, लेकिन सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

ISSF Shooting World Cup: मैराज खान ने जीता गोल्ड, पदक तालिका में शीर्ष पर टीम इंडिया

अब आईसीसी रैंकिंग में भारत के पास 109 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो पाकिस्तान से तीन रेटिंग प्वाइंट आगे है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 128 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि इंग्लैंड की टीम भारत से हारने के बावजूद 112 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। 101 रेटिंग वाली ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है।

Ben Stokes ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास, द. अफ्रीका सीरीज में खेलेंगे आखिरी मैच

अगली सीरीज में बदल सकते हैं हालात

आने वाले कुछ हफ्तों में आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में तेजी से बदलाव हो सकता है। छठे पायदान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर काबिज Pakistan से सिर्फ सात रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं और England के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे स्थान पर आ सकती है। भारत को इसी सप्ताह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और यहां जीत हासिल कर Team India अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगी। पाकिस्तान फिलहाल श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है और अगस्त में यह टीम नीदरलैंड में वनडे सीरीज खेलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version