IND vs WI: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रिंकू सिंह से टकराकर घायल हुआ तूफानी गेंदबाज

0
387
IND vs WI big blow to team India, Indian pacer avesh khan injured in a duleep trophy match
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान को मौजूदा दलीप ट्रॉफी 2023 के दौरान कंधे में चोट लग गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस दिन वेस्ट इंडीज के लिए टी-20 टीम का अनाउंसमेंट हुआ, उसी दिन सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान उनके दाहिने कंधे पर चोट लग गई। चोट लगने के बाद आवेश खान मैच के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतर सके। अलूर में चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के शुरुआती दिन कैच लेने के प्रयास में वह रिंकू सिंह से टकराकर घायल हो गए थे।

MS Dhoni: आज 42 साल के हुए धोनी, रांची का माही जो बन गया ‘कैप्टन कूल’

वार्म-अप अभ्यास में भी नहीं लिया हिस्सा

चोट लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजने का निर्णय लिया गया। दूसरे दिन तेज गेंदबाज ने वार्म-अप अभ्यास में भी हिस्सा नहीं लिया। भारतीय प्रबंधन को उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द कंधे की चोट से उबर जाएंगे। अगर आवेश खान IND vs WI सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक वनडे और टी20 दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 5 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 3 विकेट लिए हैं। जबकि 15 टी20 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जबकि उनका आखिरी टी20 मैच 31 अगस्त, 2022 को दुबई में हांगकांग के खिलाफ था।

World Cup Qualifier: डी लीडे के दम पर नीदरलैंड की विश्व कप में एंट्री, स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया

चार तेज गेंदबाजों में शामिल

भारत के वेस्टइंडीज दौरे 2023 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज शामिल है। IND vs WI सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैचों से होगी, जिसके बाद वनडे और टी20 मैच होंगे। पहला टेस्ट 12-16 जुलाई के बीच जबकि दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वनडे मैच 27 जुलाई, 29 जुलाई और 1 अगस्त को होंगे। वहीं टी20 मैच 3, 6, 8, 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे। आवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार के साथ टीम में 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

Canada Open 2023: लक्ष्य और सिंधु ने बनाई प्री-क्वाटरफाइनल में जगह, प्रणीथ और शिवानी को मिली हार

IND vs WI टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here