तिरुवनंतपुरम। IND vs SL: टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की IND vs SL सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रन से हराया। भारत ने इस मामले में न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था।
The biggest margin of victory (by runs) in the history of men’s ODIs 😮
India were absolutely clinical today against Sri Lanka, winning by 317 runs and taking the series 3-0 🏆 #INDvSL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 15, 2023
विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भारत की जीत के हीरो रहे। विराट 166’ रन की पारी खेलते हुए करियर का 46वां वनडे शतक जमाया। वहीं, शुभमन गिल ने 116 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन के स्कोर पर रोका। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच पाए।
Take a bow, Mohammed Siraj 👏
He falls *just* short of an ODI five-for, but he bowled superbly today 💪 #INDvSL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 15, 2023
IND vs SL: ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
पहला: दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज ने अविष्का फर्नांडो को गिल के हाथों कैच कराया।
दूसरा : सिराज ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर मेंडिस को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया।
तीसरा : शमी ने 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को अक्षर के हाथों कैच कराया।
चौथा : 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने फर्नांडो को बोल्ड कर दिया।
पांचवां : 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने हसरंगा को बोल्ड कर दिया।
छठा : सिराज ने करुणारत्ने को रन आउट कर दिया।
Four wickets to go with one run-out!
You can’t keep @mdsirajofficial out of action 😃
Sri Lanka 40/6 after 12 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2…… #TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/Gw405Ey8YP
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
सातवां : कुलदीप यादव ने कप्तान दसुन शनाका को बोल्ड कर दिया।
आठवां : 51 के स्कोर पर शमी ने दुनिथ वेलालगे को आउट किया।
श्रीलंका की आधी टीम 10वें ओवर तक पवेलियन लौटी
391 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। 10वें ओवर तक महज 37 रनों के स्कोर तक श्रीलंका की आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी। इन 5 में से 4 विकेट सिराज के नाम रहे। सिराज ने अविष्का फर्नांडो (1), नुवानिडू फर्नांडो (19) कुसल मेंडिस (4) और वानिंदु हसरंगा (1) को आउट किया। जबकि मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला। शमी ने चरिथ असलंका (1) को आउट किया था।
Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ का छलका दर्द, बोले-मैं आउट नहीं था, बना सकता था 400 रन
कोहली का 46वां शतक, सचिन के रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे
शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ IND vs SL सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 166 रन की पारी खेली। कोहली ने 110 गेंदों की पारी में 13 चौके और 8 छक्के जमाए। यह विराट के करियर का 46वां शतक है। वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में अब कोहली सचिन तेंदुलकर से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं। सचिन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 49 शतक लगाए थे। कोहली का यह 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। इस मामले में भी वह बस सचिन से पीछे हैं।
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 🔥🔥
His 46th in ODIs and 74th overall 🫡🫡#INDvSL #TeamIndia pic.twitter.com/ypFI9fdJ2I
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। वहीं, इस IND vs SL सीरीज का दूसरा शतक रहा। सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने 113 रन बनाए थे। पिछली चार वनडे पारियों में यह उनका तीसरा शतक रहा। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में भी कोहली ने 113 रन की पारी खेली थी। शतक लगाने के बाद कोहली और आक्रामक हो गए। उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
Innings Break!
A stupendous knock of 166* from @imVkohli & a fine 116 by @ShubmanGill guides #TeamIndia to a formidable total of 390/5.
Scorecard – https://t.co/muZgJH3f0i #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/aGHQU7PQVw
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
भारत ने श्रीलंका के सामने रखा 391 रन का विशाल लक्ष्य
IND vs SL सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 391 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए। यह भारत का वनडे में सातवां सबसे बड़ा टोटल है। शुभमन ने 97 गेंदों में 116 रन की पारी खेली। वहीं, कोहली 110 गेंदों में 166 रन बनाकर नाबाद रहे।
💯
That’s a fine CENTURY by @ShubmanGill 💥💥
His 2nd in ODIs 👏👏
Live – https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/C2M7btyJSv
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 95 रन जोड़े। रोहित अर्धशतक से चूक गए। वह 49 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में कैप्टन ने दो चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद शुभमन ने कोहली के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 110 गेंदों में 131 रन की साझेदारी निभाई।
Women U19 WC: ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, शेफाली का धमाका
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 10वां वनडे शतक जमाया। यह इस फॉर्मेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड विराट और सचिन के नाम संयुक्त रूप से था। इस मैच से पहले विराट ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9-9 शतक जमाए थे। वहीं, सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक जमाए थे।
#TeamIndia Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bat first against Sri Lanka in the third and final ODI.
Washington Sundar and Suryakumar Yadav come in to the XI.
Live – https://t.co/muZgJH3f0i #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/4TNIPSezrI
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
IND vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिता, लाहिरू कुमारा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
PAK vs NZ: पाकिस्तान की घर में बेइज्जती, सीरीज हार के बाद जाएगी बाबर की कप्तानी!
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है। इन दोनों की जगह सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। वहीं, श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। धनंजय डी सिल्वा की जगह अशेन बंडारा को मौका दिया गया। वहीं, दुनिथ वेलालगे की जगह वेंडरसे को शामिल किया गया।