Home Cricket IND vs SA: ये रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार...

IND vs SA: ये रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के कारण

0
IND vs SA t20 series, South Africa beat India in 1st t20, Here are the main reasons sports breaking news today

नई दिल्ली। South Africa Beat India: साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी। यह हार इस मायने में ज्यादा गंभीर है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज इसे भी डिफेंड नहीं कर सके और 5 गेंद शेष रहते ही साउथ अफ्रीका ने यह मैच जीत लिया। इस हार के वैसे तो कई कारण रहे हैं लेकिन हम उनमें से कुछ पर चर्चा करेंगे।

IND vs SA 1st t20: गेंदबाज निकले बेदम, बड़े स्कोर का मैच भी हारा भारत

गेंदबाजी लचर, पंत की खराब कप्तानी

इस मैच में हार का सबसे बड़ा कारण गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन रहा। कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। भारत के सबसे मेन बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर्स में 43 रन लुटा दिए। यह भुवनेश्वर के सबसे खराब स्पैल में से एक है। इसी तरह आवेश खान भी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन दिए। हर्षल पटेल के 4 ओवर्स में भी 43 रन गए। कोई भी गेंदबाज सही लाइन और लेंग्थ पर बॉल डालता दिखाई नहीं दिया। रिषभ पंत की कप्तानी की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत को शुरूआती 3 विकेट जल्दी जल्दी मिले लेकिन इसके बाद गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। पंत भी उनका उपयोग नहीं कर पाए। युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 2.1 ओवर ही फेंके। अब इसका कारण तो कप्तान पंत ही बता सकते हैं।

IND vs SA: पहले मैच में Team India के खिलाफ बढ़त बनाना चाहेगी साउथ अफ्रीका

एक कैच छोड़ना पड़ा भारी

South Africa Beat India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत मेजबान टीम के 3 विकेट झटक चुका था। क्रीज पर डेविड मिलर और वान डर डुसेन थे। इसी दौरान श्रेयस अययर ने डुसेन का आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय डुसेन 29 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में यही कैच टीम इंडिया की हार का कारण भी बना। डुसेन ने मिलर के साथ 131 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। डुसेन ने नाबाद 75 रन बनाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version