Home Cricket IND vs SA : बारिश बनी बैरन, 5वां मैच रद्द, दक्षिण अफ्रीका...

IND vs SA : बारिश बनी बैरन, 5वां मैच रद्द, दक्षिण अफ्रीका को घर में हराने का सपना टूटा

0
IND vs SA T20 Series 5th T20 Cancelled Due To Rain, India Vs South Africa Series Tied At 2-2 sports breaking news today

बैंगलोर। IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। इसी के साथ 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गई। बारिश ने IND vs SA सीरीज के आखिरी टी20 मैच में दो बार खलल डाला। पहले टॉस के बाद बारिश की वजह से 50 मिनट तक मैच रुका रहा। इसके बाद शाम 7 बजकर 50 मिनट पर मैच की शुरुआत हो सकी। डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर दोनों पारियों में से एक-एक ओवर काटने का निर्णय लिया गया और मैच 19 ओवर का कर दिया गया।

हालांकि, भारतीय पारी के 3.3 ओवर के बाद ही दोबारा बारिश शुरू हुई और इसके बाद रुकी नहीं। जब दोबारा बारिश की वजह से मैच रुका, तब टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था। ईशान किशन सात गेंदों पर दो छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। लगातार बारिश के कारण बाद में मैच रद्द होने का ऐलान कर दिया गया। IND vs SA सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में 6 विकेट झटके।

ईशान किशन को लुंगी एनगिडी ने क्लीन बोल्ड किया। ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एनगिडी ने प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया। श्रेयस अय्यर शून्य और ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने पांचवें मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था।

FIH Pro League 2022: नीदरलैंड ने जीता पहला खिताब, भारत को 2-1 से हराया

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा चोट की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह केशव महाराज टीम की कप्तानी कर रहे थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम में तीन बदलाव हुए। बावुमा, यानसेन और तबरेज शम्सी को बाहर किया गया था। वहीं, उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स और कगिसो रबाडा की टीम में वापसी हुई।

Indonesia Open 2022: सेमीफाइनल हारे प्रणय, खिताबी अभियान समाप्त

IND vs SA : इतिहास बनाने से चूकी टीम इंडिया

रविवार को यदि टीम इंडिया मैच जीत जाती तो इतिहास बन जाता। आज तक कभी भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को भारत में टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई है। साउथ अफ्रीका पहली बार साल 2015-16 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आई थी। 3 मैचों की इस सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस सीरीज में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।

वहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आई। इस IND vs SA सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही और इस सीरीज में भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version