IND vs SA: धोती पहन मंदिर पहुंचे अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज..बोले: ‘जय माता दी’

0
536
IND vs SA: South African player Keshav Maharaj reached the temple wearing a dhoti, said Jai Mata Di
Advertisement

3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों के लिए भारत पहुंची साउथ अफ्रीका

टीम के ऑलराउंडर Keshav Maharaj ने मंदिर में लगाई हाजिरी

तिरुवनंतपुरम। Keshav Maharaj: साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू होने को है और टीम के सभी खिलाड़ी भारत पहुंच चुके है। इसी बीच नवरात्र स्थापना पर एक अनूठी तस्वीर वायरल हुई जिसमें साउथ अफ्रीका के एक क्रिकेटर ने भी इस खास दिन पर मंदिर में जाकर माथा टेका है। जिस क्रिकेटर की यहां बात हो रही है वो हैं साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर केशव महाराज (Keshav Maharaj)।

Suryakumar Yadav: चमका ‘सूर्य’..2022 में टी-20 में सर्वाधिक रन, ये रिकॉर्ड भी बनाया

केशव हमेशा से ही हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अपने मन में एक अलग जगह रखते हैं और नवरात्रि के मौके पर उन्होंने देवी मां की पूजा भी की है। नवरात्री के खास मौके पर उन्होंने सबसे पहले तिरुवनंतपुरम के पद्मानंद स्वामी मंदिर में पूजा की। इस खास पल की फोटो भी केशव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में ही टी-20 (T-20) सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना करने वाली है। साउथ अफ्रीका की टीम 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों के लिए भारत आई हुई है। Keshav Maharaj भी उसी टीम का हिस्सा हैं। केशव पहले से ही हिंदू भगवानों की पूजा करते हैं और वो हनुमान जी के एक बड़े भक्त भी हैं।

धोती पहनकर मंदिर पहुंचे Keshav Maharaj..फोटो वायरल

इतना ही नहीं केशव ने परंपरागत तरीके से धोती पहनकर भी पूजा की। धोती पहने हुए उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में सभी को नवरात्रि की बधाई भी दी। इसके अलावा उन्होंने अपने कैप्शन में जय माता दी भी लिखा। बता दें कि केशव यूपी के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते हैं और उनके पूर्वज 1874 में डरबन में बस गए थे। सालों से साउथ अफ्रीका में रहने वाले केशव के दिल में अभी भी भारत के लिए काफी प्यार और सम्मान है।

PAK vs ENG: हार की कगार पर थी पाक टीम..रऊफ ने 6 गेंदों में पलट दी बाजी

28 सितंबर से शुरू होगी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 28 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत पहुंच भी गई है और तैयारी भी जल्द ही शुरू करने वाली है। सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसके बाद दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। ये मैच गुवाहाटी में होगा, वहीं तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच चार अक्टूबर को इंदौर में होना है।

हनुमान भक्त हैं केशव महाराज, यूपी से है खास कनेक्शन

भारतीय मूल के केशव महाराज साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं। Keshav Maharaj हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। भारतीय मूल के केशव साउथ अफ्रीका में रहते हैं, लेकिन रीति-रिवाज पूरी तरह से भारतीय फॉलो करते हैं। सभी हिंदू त्योहार भी मनाते हैं।

एक इंटरव्यू में केशव के पिता आत्मानंद महाराज (Aatmanand Maharaj) ने बताया था कि उनके पूर्वज सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। 1874 में उनके पूर्वज अच्छी नौकरी की तलाश में भारत से डरबन आ गए थे। उस समय अफ्रीका में काफी अवसर थे, तब अफ्रीका को अच्छी स्किल वाले मजदूरों की जरूरत थी और भारतीयों के पास कृषि का अच्छा अनुभव था।

IND vs AUS: फार्म में लौटी टीम इंडिया, आसान होगी टी-20 विश्वकप की राह!

सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम

टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, ब्योर्न स्टब्स, ट्रिस्टन फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।

सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here