Home Cricket Suryakumar Yadav: चमका ‘सूर्य’..2022 में टी-20 में सर्वाधिक रन, ये रिकॉर्ड भी...

Suryakumar Yadav: चमका ‘सूर्य’..2022 में टी-20 में सर्वाधिक रन, ये रिकॉर्ड भी बनाया

0
Adam gilchrist pick best player list not suryakumar yadav fans angry

Suryakumar Yadav के बेहतरीन प्रदर्शन ने उनके नाम किए दो और रिकॉर्ड, 2022 साबित हो रहा बेहतरीन

हैदराबाद। Suryakumar Yadav: इन दिनों भारतीय मध्य क्रम बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह साल बेहतरीन साबित हो रहा है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर सूर्यकुमार ना सिर्फ विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बल्कि नए रिकॉर्ड भी कायम कर रहे हैं। रविवार को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस स्टार बल्लेबाज ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर दो नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

PAK vs ENG: हार की कगार पर थी पाक टीम..रऊफ ने 6 गेंदों में पलट दी बाजी

सूर्यकुमार 2022 में टी-20 (T-20) अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और सबसे तेज छक्कों का पचासा लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। इस साल Suryakumar Yadav ने टी-20 में 20 मैचों में 37.88 की औसत से 682 रन बनाए हैं। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 117 का रहा है। उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक आ चुके हैं।

IND vs AUS: फार्म में लौटी टीम इंडिया, आसान होगी टी-20 विश्वकप की राह!

सूर्या का स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त

सूर्यकुमार का 182.84 का स्ट्राइक रेट भी प्रभावशाली है। उनके बाद इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (626), चेक गणराज्य के सबावून दाविजी (612), पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (556) और वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (553) हैं। इस साल Suryakumar Yadav ने काफी निरंतरता दिखाई है।

Yashasvi Jaiswal: स्लेजिंग कर बैठे यशस्वी, कप्तान ने निकाला मैदान से बाहर

सबसे तेज छक्कों का पचासा

इसी प्रकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में अपनी पारी में पांच छक्के जड़कर Suryakumar Yadav ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज गति से छक्कों का पचासा जडऩे का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 5 छक्के भी जड़े। इसी के साथ वो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पीछे छोडक़र अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज गति से 50 छक्के जडऩे वाले खिलाड़ी बन गए।

R Ashwin: बैंच पर बैठा है जीत का ‘ट्रंप कार्ड’..अनुभवी अश्विन नजरअंदाज!

Yuvraj Singh और KL Rahul को छोड़ा पीछे

सूर्या इस मुकाम पर करियर का 29वां मैच खेलते हुए पहुंचे। जबकि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने 31वें मैच में इस मुकाम को हासिल किया था। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी करियर के 31वें मुकाबले छक्कों का पचासा जडऩे में सफल हुए थे। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सूर्यकुमार तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। Suryakumar Yadav ने अपने 29 मैच के करियर में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा चौथी बार किया। हालांकि केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) भी 4-4 बार ऐसा कर चुके हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने सूर्यकुमार की तुलना में कहीं अधिक मैच खेले हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version