Yashasvi Jaiswal: स्लेजिंग कर बैठे यशस्वी, कप्तान ने निकाला मैदान से बाहर

0
578
Duleep Trophy 2022 final Yashasvi Jaiswal was sledding, captain rahane sends him off the field
Advertisement

Duleep Trophy फाइनल मैच के दौरान Yashasvi Jaiswal ने की अनुशासनहीनता

कोयम्बटूर। Yashasvi Jaiswal: हाल ही में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियों में आए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रविवार को एक बार फिर चर्चा में आ गए। लेकिन इस बार वे अपने बैटिंग के धमाल के लिए नहीं मैदान पर स्लेजिंग के लिए खबरों में है।

IND vs AUS: हैदराबाद में सूर्या-विराट का तूफान, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटा

दरअसल, रविवार को जब साउथ जोन 529 रन के विशाल लक्ष्य के सामने अपनी पारी आगे बढ़ा रहा था तब वो विवादों में फंस गए। फाइनल मैच के दौरान वेस्ट जोन के इस 20 साल के खिलाड़ी ने साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा (Ravi Teja) पर छींटाकशी की जिसके बाद उनके कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahne) ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।

Yashasvi Jaiswal बल्लेबाज के करीब फील्डिंग कर रहे थे और लगातार छींटाकशी करने के कारण रवि तेजा ने उनकी शिकायत भी की थी। जायसवाल को चेतावनी दी गई थी लेकिन पारी के 57वें ओवर में जब मैदानी अंपायर ने उनकी शिकायत की तो रहाणे ने उनसे बात की और उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा। इसके बाद वेस्ट जोन ने 10 खिलाडिय़ों के साथ ही फील्डिंग की। जायसवाल सात ओवर तक मैदान से बाहर रहे और उसके बाद ही फील्डिंग करने के लिए लौटे। पश्चिम क्षेत्र ने ये मैच 294 रन से जीता और Yashasvi Jaiswal को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

IND A vs NZ A: कुलदीप की हैट्रिक से भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात, सीरीज में अजेय बढ़त

रहाणे को मैदान पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

गौरतलब है कि रहाणे को हमेशा मैदान पर अपनी अनुशासनप्रियता के लिए जाना जाता है, ऑस्ट्रेलिया में जब वो विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mo. Siraj) को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। Rahane ने मैदान में उलझने के बजाय मैच रेफरी से इसकी शिकायत की थी। जायसवाल से जुड़ी घटना के बारे में रहाणे ने मैच के बाद कहा कि वे हमेशा अपने विरोधी, अंपायर और मैच अधिकारियों का सम्मान करने में विश्वास करते हैं। इसलिए कुछ घटनाओं से निश्चित तरीके से निपटना होता है।

IND vs AUS 3rd T20: भारत के पास जीत का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग-11

Yashasvi Jaiswal चुने गए मैच के बेस्ट प्लेयर, वेस्ट जोन जीता

हालांकि Duleep Trophy के इस फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से हराया और इस मैच के बेस्ट प्लेयर Yashasvi Jaiswal ही चुने गए। साथ ही मैच में कप्तान रहाणे की भी तारीफ हो रही है जिन्होंने दलीप ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को अनुशासनहीनता दिखाने वाले अपने साथी यशस्वी जायसवाल को मैदान छोडऩे का आदेश देकर नई मिसाल पेश की। जायसवाल ने वेस्ट जोन की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। Yashasvi Jaiswal के दोहरे शतक की मदद से वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से हरा दलीप ट्रॉफी जीती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here