हैदराबाद। IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव की 68 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दे दी है। आज खेले गए तीसरे IND vs AUS टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के अर्धशतकों के बल पर भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारत ने 19.5 ओवर में महज 4 विकेट के नुकसान पर हांसिल कर लिया।
भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली रहे। सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि कोहली ने 63 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंदों में इसे पूरा किया। हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
FIFTY for @imVkohli 👏👏
His 33rd in T20Is.
Live – https://t.co/xVrzo7lhd3 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/zuqfc1xvbb
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
सूर्या के तूफान में उड़े कंगारू
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार 36 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने फिंच के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने पांच चौके और पांच छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 104 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान सूर्या ने 29 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक लगाया।
FIFTY for @surya_14kumar 🔥🔥
A cracking half-century from SKY off 29 deliveries.
Live – https://t.co/xVrzo7lhd3 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/CwuE89brXV
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
राहुल-रोहित नहीं खेल सके बड़ी पारी
187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। डेनियल सैम्स ने केएल राहुल को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। राहुल एक रन बना सके। 30 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में 17 रन बनाने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर डेनियल सम्स को कैच थमा बैठे। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 34 रन था।
After 6 overs, #TeamIndia are 50/2
Live – https://t.co/xVrzo7lhd3 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/W9zR523t9H
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दिया 187 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है। IND vs AUS 3rd T20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट किया। डेनियल सैम्स 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
Innings Break!
Australia post a total of 186/7 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned.
Scorecard – https://t.co/g9kw53R9ay #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/8lRHeJFaJv
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
टिम डेविड ने खेली धमाकेदार पारी
टिम डेविड के बल्ले से सबसे ज्यादा 27 गेंद में 54 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 21 गेंद में 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली। IND vs AUS 3rd T20 में डेथ ओवरों में एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए। उनके 18वें ओवर से 21 रन आए।
Two wickets in an over for @akshar2026 👌👌
Josh Inglis and Matthew Wade depart.
Live – https://t.co/xVrzo7lhd3 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/HPqvIDAFO3
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
ग्रीन की तूफानी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर कैमरन ग्रीन ने तूफानी पारी खेली। ग्रीन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक 19 गेंदों में जड़ा। उनकी इसी पारी की बदौलत मेहमान टीम ने पांच ओवर में ही 62 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। हालांकि, अर्धशतक के बाद ग्राीन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। ग्रीन ने 21 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। कप्तान ऐरॉन फिंच आज टीम को बड़े स्कोर की मदद नहीं कर सके। फिंच महज 7 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए।
IND A vs NZ A: कुलदीप की हैट्रिक से भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात, सीरीज में अजेय बढ़त
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।