Home Cricket IND VS SA: गेंदबाजों ने रन लुटाए..बल्लेबाजों ने की मशक्कत, लेकिन 9...

IND VS SA: गेंदबाजों ने रन लुटाए..बल्लेबाजों ने की मशक्कत, लेकिन 9 रन से हारा भारत

0
IND VS SA Bowlers looted runs.. Batsmen tried, but India lost by 9 runs breaking news
Pic Credit: @ICC

IND VS SA: संजू सैमसन और श्रेयस की पारी पर फिरा पानी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में हारी टीम इंडिया

लखनऊ। IND VS SA वने-डे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 9 रनों से हराकर साउथ अफ्रीका ने तीन वन-डे मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। बारिश से प्रभावित मैच में भारत को 40 ओवर में जीत के लिए 250 रन बनाने थे। लेकिन टीम इंडिया ने शुरूआती विकेट बहुत जल्द गंवा दिए। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ रन जड़े लेकिन उनकी कोशिश असफल साबित हुई।

40 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। वहीं जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाई। भारत की ओर से संजू सैमसन ने नाबाद 86 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 50 रन श्रेयस अय्यर और 33 रनों की पारी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी खेली।

National Games 2022: 14 साल की हाशिका ने जीते चार गोल्ड..बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर (David Miller) (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की अर्धशतकीय पारियों से गुरूवार को यहां IND VS SA के तीन मैचों की श्रृंखला के बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय मुकाबले में भारत के खिलाफ 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने 110 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये थे। पर इसके बाद मिलर (63 गेंद में पांच चौके, तीन छक्के) और क्लासेन (65 गेंद में छह चौके, दो छक्के) ने पांचवें विकेट के लिये नाबाद 139 रन की साझेदारी से अपनी टीम को 250 रन के पार कराया। भारत के लिये शार्दुल ठाकुर ने आठ ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके।

T-20 World Cup: मिशन विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई ‘रोहित सेना’

बारिश के कारण 40 ओवर का हुआ मैच

IND VS SA सीरीज का पहला वन-डे बारिश के कारण शुरू होने में देरी हुई और इसे 40-40 ओवर का कर दिया गया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरूआत की और 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 41 रन बनाये। भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का गेंदबाजी करने का फैसला नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और आवेश खान (Avesh Khan) ने सही साबित किया। सिराज ने दोनों तरीकों से गेंद को स्विंग कराकर शुरू में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।

Legends League 2022: इंडिया कैपिटल्स की आंधी में उड़े भीलवाड़ा किंग्स

वन-डे में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने जमकर लुटाए रन

शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर के बाद मलान को अपना शिकार बनाया जब गेंद उनके बल्ले को छूकर शार्ट मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों में समां गयी। IND VS SA के पहले वन-डे मैच में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपने पहले ही तीन ओवर में 31 रन लुटा दिये। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bawuma) (08) ने 14वें ओवर में बिश्नोई पर पहले रिवर्स स्वीप से चौका लगाया और फिर ड्राइव से अगली गेंद को सीमारेखा के पार किया। फिर ठाकुर ने बावुमा के रूप में अपना दूसरा विकेट झटक लिया।

CWG 2026: भारत को बड़ा झटका..राष्ट्रमंडल खेलों से कुश्ती-तीरदांजी बाहर

पिच ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी का दिया साथ

कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन लेग स्पिन से ऐडन मार्कराम को बोल्ड किया और उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया।  क्विंटन डिकॉक एक छोर पर डटे हुए अपनी पारी खेलते रहे लेकिन 23वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर पगबाधा आउट हाो गये। डिकॉक ने 54 गेंद में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाये। उनके जाने के बाद 23वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 110 रन हो गया। दो ओवर बाद मिलर ने बिश्नोई पर लांग ऑन पर मेजबानों के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा।

Women’s World Cup 2022: U-17 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

मिलर-क्लासेन ने रखी दक्षिण अफ्रीका की जीत की नींव

IND VS SA वनडे सीरीज के इस पहले मुकाबले में अफ्रीका के मिलर और क्लासेन ने फिर प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता बरतते हुए तेजी से रन जुटाये। मिलर ने संयम और सतर्कता से खेलते हुए ढीली गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचाया और चार चौके और एक छक्के से 50 गेंद में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया। क्लासेन ने भी जल्द ही वनडे में अपना चौथा पचासा पूरा किया जिसके लिये उन्होंने 52 गेंद ली। ‘डैथ ओवर’ में गेंदबाजी की समस्या जारी रही जिससे मिलर और क्लासेन ने महज 84 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की। भारत मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण में भी लचर प्रदर्शन किया और चार कैच छोड़े।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version