Home Cricket IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डैब्यू करेंगे आवेश खान, जडेजा...

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डैब्यू करेंगे आवेश खान, जडेजा भी कर सकते हैं वापसी

0
IND vs SA 2nd Test Avesh Khan may test debut against Africa, Ravindra Jadeja will comeback

सेंचुरियन। IND vs SA बॉक्सिंग टेस्ट हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम में मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को शामिल करने का निर्णय लिया है। आवेश केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच में डैब्यू करेंगे। इसके अलावा दूसरे टेस्ट से भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो सकती है।

AUS vs PAK: पैट कमिंस के आगे पाकिस्तान पस्त, ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हराकर कब्जाई सीरीज

IND vs SA पहले टेस्ट में जडेजा चोट के चलते नहीं खेल पाये थे। इस मैच के तीसरे दिन जडेजा को ब्रेक के दौरान टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। उन्हें पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की शिकायत थी, जिस कारण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चार पेसर और एक स्पिनर के साथ उतरा। गुरुवार को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी को 32 से करारी शिकस्त दी।

IND vs SA: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए द. अफ्रीकी कप्तान, शातिर खिलाड़ी हमजा ने किया रिप्लेस

आवेश ने वन-डे में किया था शानदार प्रदर्शन

IND vs SA टेस्ट से पहले आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 6 विकेट झटके थे। हाल ही में समाप्त हुई वन-डे सीरीज में इस युवा सितारे ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था। जिस कारण उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

अवेश ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं किया हैं। लेकिन, उन्होंने अब-तक खेले गए आठ वन-डे और 19 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आवेश ने वन-डे में 5.54 की इकोनॉमी के साथ 9 विकेट तथा टी-20 में 9.03 की इकोनॉमी के साथ 18 विकेट प्राप्त किये हैं।

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर, फिर भी हारी टीम इंडिया, कप्तान ने बताए कारण

फिर टूटा अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना

गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने IND vs SA पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रन से हराया। सेंचुरियन में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हार गई। इस मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में के एल राहुल की 101 रन की शतकीय पारी के दम पर 245 रन का स्कोर खड़ा किया।

WTC Points Table: हार के बाद भारत को बड़ा नुकसान, शीर्ष स्थान गंवाया; अब बांग्लादेश से भी नीचे

जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली ही पारी में 408 रन का विशाल स्कोर बनाकर 163 रन की बढ़त हासिल कर ली। इस पारी में टीम के लिए डीन एल्गर ने 185 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में बढ़त उतारने के लिए बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 131 रन पर ऑलआउट हो गए। इस पारी में केवल विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, साउथ अफ्रीका से नांद्रे बर्गर को 4 विकेट मिले।

AUS vs PAK: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 262 पर ऑलआउट, पाकिस्तान को 317 रनों का लक्ष्य

IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वैड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version