कोलकाता। IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट से होने जा रहा है। आज सुबह साढ़े 9 बजे इस मुकाबले की शुरूआत होगी और टॉस 9 बजे होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरती है यह देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है। हालांकि प्लेइंग इलेवन पर इस बार कोई खास पेंच नहीं है। क्योंकि ध्रुव जुरेल की एंट्री असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कंफर्म कर दी थी। ऐसे में वह किस नंबर पर खेलते हैं यह भी देखने वाली बात होगी।
All set for the series opener at an iconic venue 🙌
🏟️ Eden Gardens
⏰ 9:30 AM IST
💻 https://t.co/hIL8VeeCtI
📱 Official BCCI App #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/S8ZDxnoLej— BCCI (@BCCI) November 13, 2025
जायसवाल और केएल करेंगे ओपनिंग, पडिक्कल होंगे बाहर
भारत के लिए ओपनिंग यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करते दिखेंगे। नंबर 3 पर एक बार फिर से साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। जबकि देवदत्त पडिक्कल को IND vs SA पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर रहना पड़ेगा। वहीं अक्षर पटेल की भी जगह बनना मुश्किल लग रहा है। ऋषभ पंत की वापसी हो गई है और वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे यह भी सभी देखना चाहेंगे। ऋषभ पंत वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेले थे और इंग्लैंड दौरे पर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद बाहर हो गए थे। इससे पहले साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट की सीरीज में उन्होंने इंडिया ए की कमान संभाली थी और कुछ तेजतर्रार पारियां भी खेली थीं।
India and South Africa players gear up for a cracking Test series in their #WTC27 campaign 💥#INDvSA pic.twitter.com/ifD4J9FCQR
— ICC (@ICC) November 13, 2025
जैसी पिच, वैसी टीम; ऑलराउंडर्स पर फोकस
चूंकि IND vs SA यह सीरीज मात्र दो मैचों की है इसलिए दोनों टीमें ईडन से बढ़त बनाने को पूरा जोर लगाएंगी। ऐसे में वे पहले टेस्ट में अधिक प्रयोग करने के पक्ष में नहीं दिख रहीं यानी जैसी पिच व परिस्थितियां होंगी, उसी के मुताबिक सर्वोत्तम खिलाडिय़ों के साथ उतरेंगी। गिल अंतिम एकादश में बल्लेबाजों व गेंदबाजी का सही संयोजन रखना चाहते हैं। ईडन की पिच स्पिनरों के अनुकूल है इसलिए गिल स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल व वॉशिंगटन सुंदर के साथ उतरना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका भी पिच को देखते हुए स्पिनरों को विशेष महत्व दे रहा है। वह भी तीन स्पिनरों केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी व सिमोन हार्मर के साथ उतरने की तैयारी में है।
IND A vs SA A: टीम इंडिया ने दी द. अफ्रीका को पटखनी, गायकवाड़ का शानदार शतक
चोकर्स से लेकर चैम्पियन बना द. अफ्रीका, होगी कड़ी टक्कर
दूसरी तरफ खुद पर दशकों से लगा चोकर का दाग मिटा चुकी साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखने को कोई कसर छोडऩे के मूड में नहीं है। वह अपने लिए बेहद कठिन एशियाई परिस्थितियों में पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ करके आई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावुमा ने भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करते हुए IND vs SA पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर यहां तक कह दिया कि उनके लिए भारत को उसकी सरजमीं पर हराना विशेष होगा। तेंबा ने यह भी खुलासा किया कि सीरीज जीतने को उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से भी टिप्स लिए हैं।
IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से बदलेंगे WTC प्वाइंट टेबल के समीकरण
IND vs SA पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: ऐडेन मारक्रम, रियान रिकल्टन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरेन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा।
