IND vs SA: पहले सत्र में द. अफ्रीका को तीन झटके, लंच तक स्कोर 105/3; बुमराह का डबल धमाल

111
Advertisement

कोलकाता। IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की आज से शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन की शुरूआत भारत के पक्ष में रही और लंच के समय तक द. अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 105 बना लिए थे। भारत के लिए आज सुबह जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और शुरूआती दो सफलताएं हासिल की। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।

पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी

IND vs SA पहले टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलवाई। जसप्रीत बुमराह ने ओपनर रेयान रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड किया। वह 22 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका को 62 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने रेयान रिकेल्टन के बाद एडेन मार्करम को आउट किया। 13वें ओवर में बुमराह ने मार्करम को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। भारत को तीसरी सफलता कुलदीप यादव ने दिलवाई। कुलदीप यादव ने टेंबा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, जो 3 रन बनाकर आउट हो गए ।

द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इससे पहले सुबह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पिच सूखी लग रही है और बल्लेबाजी करना आसान होगा। कगिसो रबाडा IND vs SA इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। वहीं, भारत के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव हैं। ऋषभ पंत की एंट्री हुई है। वह नीतीश रेड्डी की जगह शामिल हुए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल की भी टीम में एंट्री हुई है। यानी टीम इंडिया चार स्पिनर के साथ खेल रही है और इनमें तीन ऑलराउंडर हैं। साई सुदर्शन यह मैच नहीं खेल रहे। सुंदर तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Asia Cup Rising Stars: आज यूएई के खिलाफ शुरू होगा भारतीय अभियान, एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी

IND vs SA पहले टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी।

Share this…