Home Cricket Ind vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,...

Ind vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहले टेस्ट में रहाणे को कमान

0

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। रोहित शर्मा को दोनों टेस्ट मैच से आराम दिया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम के कप्तान होंगे वहीं उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा होंगे। दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

T20 World Cup का फाइनल मैच 14 को, मिलेगा नया चैंपियन

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋद्धिमान साहा टीम में शामिल

Ind vs NZ के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऋिद्धमान साहा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है, जबकि बैकअप विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत ने टीम इंडिया में जगह बनाई है। मोहम्मद शमी को भी टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि टी20 सीरीज से आराम मिलने के बाद रविंद्र जडेजा टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। 

PAK vs AUS: Babar Azam ने ध्वस्त किया विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

25 नवंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज 

Ind vs NZ के बीच पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। मुंबई टेस्ट के लिए कप्तान विराट कोहली टीम में वापस लौटेंगे। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारत को टेस्ट सीरीज से पहले 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा होंगे। विराट टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं, विराट को टी20 सीरीज से भी आराम दिया गया है।

PAK vs AUS: Shadab Khan ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version