IND vs NZ: Martin Guptill के पास आज विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

0
356
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज यानी शुक्रवार शाम को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill ) के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गप्टिल को 11 रनों की जरूरत है। विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में आज के मैच गप्टिल कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

रांची में भारत के लिए T20 में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड Shikhar Dhawan के नाम

Martin Guptill को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 11 रनों की जरूरत 

जयपुर में बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में Martin Guptill ने 70 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेदों में ये रन बनाए।  मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 110 टी-20 मैचों में 32.49 की औसत से 3217 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने  95 टी-20 मैचों की 87 पारियों में 52.04 की औसत से 3227 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 117 मैचों में 3086 रन बनाए।

शाहरुख खान, मुंबई इंडियंस और दिल्ली ने Emirates T20 League में खरीदी टीम

अभी लय में हैं Martin Guptill 

भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान रोहित ने पहले टी-20 मैच में 36 गेंदों में 48 रन बनाए। Martin Guptill की बात करें तो वह अच्छी लय में दिख रहे हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 208 रन बनाए। भारत इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है। बुधवार को भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में कीवी टीम को पांच विकेट से मात दी। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। 165 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here